BHOPAL. यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा लगातार सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती डिमांड के बाद रेलवे ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी है। अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया है।
यहां हुआ पावर ब्लॉक... 9 ट्रेनें 4 दिनों के लिए हुईं रद्द
बिल्लोचपुरा स्टेशन पर होगा ठहराव
रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली चेन्नई एग्मोर- नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (Grand Trunk Express) और विशाखपट्टनम- हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस (Samta Express) का ठहराव राजा की मंडी के बजाय बिल्लोचपुरा स्टेशन पर किया जाएगा। यह बदलाव आगामी मार्च 2025 से प्रभावी होगा। यह दोनों ट्रेनें भोपाल मंडल से होकर चलती है। जानें नया शेड्यूल
महाकुंभ जाने को हो जाएं तैयार, MP से शुरू हुई महाकुंभ मेला मेमू ट्रेन
बिल्लोचपुरा स्टेशन पर ट्रेनों की टाइनिंग
1. गाड़ी संख्या 12807 विशाखपट्टनम- हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 16 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 15:14 बजे आएगी और 15:16 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखपट्टनम समता एक्सप्रेस 15 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 08:55 बजे आएगी और 08:57 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई एग्मोर- नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 16 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 02:02 बजे आएगी और 02:04 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली- चेन्नई एग्मोर जीटी एक्सप्रेस 14 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 18:15 बजे आएगी और 18:17 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेनों की जानकारी के अनुसार यात्रा योजना अनुसार तैयारी करें। रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
MP से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, इसमें 18 जनरल कोच, जानें शेड्यूल
रेलवे ने जारी की एडवाइजरी, संक्रांति पर रेलवे ट्रेक से दूर उड़ाएं पतंग