यहां हुआ पावर ब्लॉक... 9 ट्रेनें 4 दिनों के लिए हुईं रद्द

Chhattisgarh Train Canlled : रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
9 trains were canceled for 4 days cause of power block the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

ट्रेनें कैंसिल होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक

गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।


रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 16 जनवरी: 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल ।
    - 16 जनवरी: 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल ।
    - 16 जनवरी: 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल ।
    - 16 और 17 जनवरी: 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ।
    - 17 जनवरी: 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
    - 18 जनवरी: 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ।
    - 18 जनवरी: 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल ।
    - 19 जनवरी: 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल ।
    - 19 जनवरी: 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

FAQ

क्या कारण है कि 16 से 19 जनवरी तक ट्रेनों को रद्द किया गया है?
16 से 19 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज के गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे इस अवधि में कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस निर्माण कार्य से यात्रियों को क्या लाभ होगा?
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस निर्माण कार्य से इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा और यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। नए प्रोजेक्ट और तेज़ी से हो रहे कार्यों के माध्यम से रेलवे नेटवर्क अधिक सक्षम और सुरक्षित बनेगा।

 

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

Train Cancel News Train Cancelled List Chhattisgarh Train cancelled list train cancle CG Train cancelled Chhattisgarh Train Cancelled Indian Railways Train Cancellations raipur train cancel news train cancelled