/sootr/media/media_files/2025/01/14/7lDji38apc7vvcKsdV6h.jpg)
रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जो 16 जनवरी से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ट्रेनें कैंसिल होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इन कार्यों को तेजी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद इससे रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक
गर्डर की लॉन्चिंग काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 16 जनवरी: 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल ।
- 16 जनवरी: 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल ।
- 16 जनवरी: 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल ।
- 16 और 17 जनवरी: 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ।
- 17 जनवरी: 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल।
- 18 जनवरी: 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ।
- 18 जनवरी: 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल ।
- 19 जनवरी: 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल ।
- 19 जनवरी: 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस
FAQ
पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR