महाकुंभ:श्रद्धालुओं का सामान खोने के बाद ये इंश्योरेंस प्लान करेगा मदद

महाकुंभ मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में हर साल करोड़ों लोग शामिल होते हैं। महाकुंभ मेले में यात्रा के दौरान जोखिम का खतरा होता हैं। ऐसे में फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने एक खास इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
MahaKumbh Mela Suraksha Insurance Plan 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में हर साल करोड़ों लोग शामिल होते हैं। महाकुंभ मेले में यात्रा के दौरान काफी जोखिम होता है। ऐसे में फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने एक खास इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को महाकुंभ मेला सुरक्षा (MahaKumbh Mela Suraksha Insurance Plan) नाम दिया गया है। फोन पे ने इसे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है। ये इंश्योरेंस महाकुंभ मेला में जाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

महाकुंभ मेला सुरक्षा प्लान क्या है?

महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेस को श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं और यात्रा के समय होने वाली संभावित जोखिमों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस प्लान में 59 रुपए से लेकर 99 रुपए तक की कीमत में 50 हजार रुपए तक का मेडिकल क्लेम दिया गया है। 

ये प्लान दो कैटेगरी में उपलब्ध है।

  1. सिल्वर प्लान- सिल्वर प्लान बस और ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए है।
  2. गोल्ड प्लान - गोल्ड प्लान फ्लाइट से यात्रा करने वाले भक्तों के लिए है।

महाकुंभ में MP के मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरें की दिखेगी खास झलक

प्लान की वैधता क्या है?

कंपनी ने इस प्लान की वैधता 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक तय की है। श्रद्धालु इसे 25 फरवरी 2025 तक फोनपे ऐप पर खरीद सकते हैं। ये प्लान महाकुंभ मेले में यात्रा के समय होने वाली अलग-अलग जोखिमों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, एक्सीडेंट, यात्रा रद्द होने, सामान खोने आदि पर कवरेज देगा। 

मेडिकल कवरेज की बात करें तो इसमें बीमारी या चोट की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होने पर 50 हजार रुपए तक का खर्च कवर किया जाएगा। पर्सनल एक्सीडेंट के कवर के तहत यदि दुर्घटना की वजह से मृत्यु या अपंग होते हैं तो धारक को 1 लाख रुपए तक का कवर मिलेगा।

इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा की वजह से यात्रा रद्द होने पर 5 हजार रुपए तक का रीइंबर्समेंट किया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट पर चेक इन बैगेज खोने पर 5 हजार रुपए तक का कवरेज मिलेगा। ये लाख सिर्फ घरेलू फ्लाइट यात्रियों के लिए है। वहीं पिछली फ्लाइट की देरी की वजह से कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर टिकट की लागत में से 5 हजार रुपए तक रीइंबर्स भी दिया जाएगा। अगर महाकुंभ यात्रा के समय पॉलिसीधारक की मौत हो जाए तो शव को घर तक लाने के लिए 10 हजार रुपए तक का कवर दिया जाएगा।

महाकुंभ में रेलवे की स्पेशल ट्रेनें,जानें वापसी के लिए कहां से मिलेंगी

प्लान कैसे खरीदें?

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर PhonePe ऐप ओपन करें।
  2. इसके बाद होम स्क्रीन पर मौजूद बीमा सेक्शन पर जाएं।
  3. नीचे स्क्रॉल करके आओ चले महाकुंभ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद कवरेज और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।
  5. बस, ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा के अनुसार प्लान को चुनें।
  6. इसके बाद नाम, ईमेल आईडी, परिवार के सदस्यों के नाम भरें।
  7. भरी गई डिटेल की जांच करें और पेमेंट को पूरा करें।

इन शर्तों का रखें ध्यान

बता दें अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो इस योजना के तहत कवर नहीं दिया जाएगा। इसके पॉलिसी का लाभ 1 से 70 साल की आयु के लोग उठा सकते है। वहीं ट्रेनिंग, प्रतियोगिताओं, प्रोफेशनल स्पोर्ट्स और एडवेंचर से हुई दुर्घटना में कवर नहीं दिया जाएगा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंश्योरेंस insurance प्रयागराज महाकुंभ 2025 MP News MP फिनटेक कंपनी fintech company फोन पे phone pay Mahakumbh मध्य प्रदेश समाचार