/sootr/media/media_files/2025/01/21/WnSgONWJwHKGp29UBUyy.jpg)
BHOPAL. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसी बीच महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने कई बदलाव भी किए हैं। रेल प्रशासन ने महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के तहत भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में अस्थाई बदलाव किया है। मुख्य रूप से लोकमान्य तिलक से जयनगर, गोरखपुर, बलिया और छपरा जाने वाली प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में किए गए हैं।
कई ट्रेनों का बदला रूट
दरअसल, महाकुंभ मेला को लेकर रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलने से फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए है। प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। अब भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को नए मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यह फैसला महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है।
फिर बढ़ी यात्रियों की परेशानी, झेलम और मालवा समेत 8 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
रेलवे ने जारी की नई लिस्ट
- गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस, 28 जनवरी, 29 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी। परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
- गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (27 जनवरी 2025)- परिवर्तित मार्ग: ओहन, बांदा, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल।
- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (28 जनवरी, 29 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी- परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस 28 जनवरी, 29 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी- परिवर्तित मार्ग: बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी।
- गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (3 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी।
- गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस 28 जनवरी, 2 फरवरी, परिवर्तित मार्ग: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ।
- गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी, परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वीएचके, वाराणसी, जाफराबाद।
- गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस (28 जनवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: छपरा।
- गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (4 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: जाफराबाद, वाराणसी, वीएचके, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर।
- गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (3 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: लोकमान्य तिलक।
- गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (29 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
- गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस (3 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार।
- गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025, 03.02.2025) - परिवर्तित मार्ग: औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर।
- गाड़ी संख्या 22104 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (28 जनवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर।
- गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस (3 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर।
- गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस (3 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर।
- गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस (2 फरवरी 2025), परिवर्तित मार्ग: मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, अयोध्या छावनी।
- गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (29 जनवरी, 30 जनवरी, 3 फरवरी, 4 फरवरी, परिवर्तित मार्ग: औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर।
- गाड़ी संख्या 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (29 जनवरी, 30 जनवरी, 3 फरवरी, 4 फरवरी, परिवर्तित मार्ग: वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना।
- गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (4 फरवरी), परिवर्तित मार्ग: गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, ओहन, सतना।
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
यात्रियों से यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे से अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करने के बाद यात्रा प्रारंभ करें।
महाकुंभ 2025: अब चुनार तक चलेगी इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल
मिसरोद में चलेगा टीआरआर कार्य, बंद रहेगा फाटक
इधर, भोपाल मंडल के मिसरोद रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रैक से जुड़ा कार्य होना है जिसके चलते फाटक अस्थाई रूप से बंद रहेगा। मिसरोद के समपार फाटक क्रमांक 246/SPL (मिसरोद रेलवे क्रॉसिंग) पर ट्रैक अनुरक्षण (टीआरआर) कार्य के कारण यह फाटक 23 जनवरी और 24 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।
महाकुंभ जाने की करें तैयारी, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें शेड्यूल
इस रोड से करे आना-जाना
इस दौरान सड़क यातायात के लिए मिसरोद गांव का अंडर ब्रिज और बावड़िया कलां का फ्लाईओवर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होंगे। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे इस अनुरक्षण कार्य की अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
अब बिल्लोचपुरा स्टेशन पर होगा इन 2 मुख्य ट्रेनों का ठहराव, देखें डिटेल