MP Lok Sabha Result 2024 : भिंड लोकसभा सीट पर BJP की संध्या राय 64 हजार 840 वोट जीतीं

लोकसभा चुनाव को लेकर भिंड दतिया लोकसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग पूरी हो गई है। इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी का परचम फहरा गया है। संध्या राय को 5 लाख 37 हजार 065 वोट मिले हैं।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भिंड दतिया लोकसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग पूरी हो गई है। इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी का परचम फहरा गया है। भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय ( sandhya rai ) ने फूल सिंह बरैया ( Phool Singh Baraiya ) को 64 हजार 840 वोट से हारा दिया है। संध्या राय को 5 लाख 37 हजार 065 वोट मिले हैं।

1989 से बीजेपी का कब्जा

भिंड मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक है। इस लोकसभा के अंदर 8 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें से 4 सीटें- भिंड, लहार, मेंहगांव और सेवड़ा भाजपा के खाते में है। जबकि 4 सीटें- भांडेर, दतिया, गोहद और अटेर पर कांग्रेस के विधायक हैं। इस सीट पर 1989 से लगातार भाजपा का सांसद चुनकर आ रहा है। भिंड में कुल मतदाताओं की संख्य 19,00,654 है। 2024 लोकसभा चुनाव में इनमें से 10,44,022 ने वोट डाले थे। लोकसभा सीट पर 54.93 परसेंट वोटिंग हुई थी।

2024 का समीकरण

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भिंड से मौजूदा सांसद और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या राय पर फिर एक बार विश्वास जताया था। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर फूलसिंह बरैया को टिकट दिया था। 62 साल के फूलसिंह भिंड लोकसभा के अंतर्गत आने वाली भांडेर सीट से विधायक हैं।

भिंड लोकसभा सीट

साल

जीत

वोट मार्जिन

2024

संध्या राय(बीजेपी) 64,840

2019

संध्या राय (बीजेपी)

1,99,885

2014

भागीरथ प्रसाद (बीजेपी)

1,59,961

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

Phool Singh Baraiya फूल सिंह बरैया Sandhya Rai MP Lok Sabha Election Result 2024 भिंड लोकसभा सीट संध्या राय