संध्या राय
दतिया एयरपोर्ट को लेकर BJP नेताओं में खींचतान, सांसद और जिला अध्यक्ष आमने सामने
दतिया एयरपोर्ट की स्वीकृति को लेकर BJP में श्रेय की जंग छिड़ गई है। सांसद संध्या राय ने सोशल मीडिया पर स्वीकृति का श्रेय खुद को दिया। वहीं जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाह ने इसे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मेहनत बताया।
News Strike: प्रदेशाध्यक्ष पद की रेस से बाहर हुए सारे दिग्गज ? इस चेहरे को मौका देकर चौंकाएगी बीजेपी !
MP Lok Sabha Result 2024 : भिंड लोकसभा सीट पर BJP की संध्या राय 64 हजार 840 वोट जीतीं