/sootr/media/media_files/kjFz0fegB8k3a50w2fmS.jpg)
कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। उनके प्रवक्ता ( congress spokespersons ) एग्जिट पोल से जुड़ी किसी भी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। यह फैसला AICC के निर्देश के बाद लिया है। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। इसके बाद एक जून को ही शाम 6 बजे के बाद से लोकसभा इलेक्शन को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों की भी इस पर नजरें टिकी रहती हैं।
आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिये जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य :
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 31, 2024
मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं।
4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी…
एग्जिट पोल्स क्या होते हैं और वो कैसे किए जाते हैं?
एग्जिट पोल्स वोट करके पोलिंग बूथ के बाहर आए लोगों से बातचीत या उनके रुझानों पर आधारित हैं। इनके जरिए अनुमान लगाया जाता है कि नतीजों का झुकाव किस ओर है। इसमें बड़े पैमाने पर वोटरों से बात की जाती है। इसे कंडक्ट करने का काम आजकल कई ऑर्गनाइजेशन कर रहे हैं।