भारत निर्वाचन आयोग पर लोकसभा चुनाव 2024 का वोटिंग डेटा जारी करने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। इस बीच Election Commission of India ने पांचो चरण के चुनावों का फाइनल डेटा जारी कर दिया है। 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद चुनाव योग ने पिछले पांच चरणों में कितने मतदाताओं ने वोटिंग की इसका लेखा-जोखा दे दिया है। इसके साथ ही सभी लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग परसेंट का आंकड़ा और वोट संख्या भी जारी हो गई है।
चुनाव आयोग की फटकार
बीते दिनों चुनाव का अधूरा डेटा शेयर करने को लेकर चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। अब चुनाव आयोग ने इसका जवाब दिया है। आयोग ने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया को खराब करने के उद्देश्य से इस तरह के गलत नैरेटिव फैलाए जाते हैं। आयोग के मुताबिक हर चरण का डेटा चुनाव के दिन सुबह 9:30 बजे से ऐप पर उपलब्ध रहता है। साथ ही आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पोलिंग फीसद में बदलाव से इनकार किया है।
ये खबर भी पढ़िए...
Phase Six Voting : आठ प्रदेशों में 58 सीटों पर मतदान आज
लोकसभा चुनाव वोटिंग परसेंट
पहला चरण चरण
- मतदान प्रतिशत: 66.14 फीसदी
- कुल वोटर्स: 16 करोड़ 63 लाख, 86 हजार 344
- डाले गए वोट: 11 करोड़ 52 हजार 103
दूसरा चरण
- वोट प्रतिशत: 66.71
- कुल वोटर्स: 15 करोड़ 86 लाख 45 हजार 484
- डाले गए वोट: 10 करोड़ 58 लाख 30 हजार 572
ये खबर भी पढ़िए...
What Is Form 17C: क्या होता है फार्म 17C, जिस पर मचा हुआ है बवाल…
तीसरा चरण
- मतदान प्रतिशत: 65.68
- कुल वोटर्स: 17 करोड़ 24 लाख 4 हजार 907
- मतदान प्रतिशत: 11 करोड़ 32 लाख 34 हजार 676
चौथा चरण
- मतदान प्रतिशत: 69.16
- कुल वोटर्स: 17 करोड़ 70 लाख 75 हजार 629
- डाले गए वोट: 12 करोड़ 24 लाख 69 हजार 319
पांचवा चरण
- मतदान प्रतिशत: 62.20
- कुल वोटर्स: 8 करोड़ 95 लाख 67 हजार 973
- डाले गए वोट: 5 करोड़ 57 लाख 10 हजार 618
ये खबर भी पढ़िए...
Fact Check : नेल पेंट लगाकर नहीं कर सकते वोट, क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
यहां देखे वोटिंग परसेंट का पूरा डेटा-
All 5 phases Election Data by ECI.pdf