लोकसभा चुनाव : काले चश्मे वाली लेडी पोलिंग ऑफिसर वायरल, देखिए तस्वीरें

चुनाव ड्यूटी के दौरान खूबसूरत महिला अधिकारियों की फोटो सामने आती हैं। इनमें से कुछ एक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। ऐसे ही MP की खूबसूरत लेडी ऑफिसर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए हम आपको बताते हैं लेडी ऑफिसर के बारे में...

author-image
Marut raj
New Update
In the Lok Sabha elections 2024 pictures of lady polling officer wearing dark glasses are going viral in MP द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pictures of beautiful female polling officer go viral

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होने जा रही है। इसमें एमपी की 6 सीटों के लिए मतदान होगा। सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में मतदान होना है। मतदान से पहले कर्मचारियों को चुनावी सामग्री भी बांट दी गई है। इसी बीच छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो  रही हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं खूबसूरत महिला अधिकारी...

मतदान कराने चले हम…

छिंदवाड़ा जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक फोटो बहुत वायरल हो रही है। इसमें एक बड़ी ही स्टाइलिश पोलिंग ऑफिसर की फोटो है। कत्थई और पीले रंग के सूट में काला चश्मा लगाए यह महिला अधिकारी जिस उमंग और उत्साह से EVM हाथ में लिए मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही है, उसे देखकर मतदान कर्मियों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। सुशीला कनेश की फोटो मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने भी अपने सोशल अकाउंट X पर शेयर की है। आयोग ने लिखा, ”लोकसभा निर्वाचन – 2024 कर्तव्‍य पथ पर बढ़ते कदम मतदान कराने चले हम… छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना।”

जिला आपूर्ति शाखा में ड्यूटी

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की एक महिला अधिकारी रीना द्विवेदी की पीली साड़ी वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। इसके बाद खरगोन में एक महिला अधिकारी विराज नीमा की गुलाबी साड़ी और काला चश्मा पहने हुए मतदान केंद्र के लिए रवाना होते हुए एक फोटो ने तहलका मचाया था। छिंदवाड़ा मतदान दलों की रवानगी के समय की इस फोटो ने लोगों को फिर रीना द्विवेदी और विराज नीमा की याद दिला दी। 

द सूत्र

गुलाबी साड़ी में काले चश्मे वाली मैडम का नाम विराज नीमा है। 

इनकी तस्वीर मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान वायरल हुई थी।

नीमा द सूत्रपीली साड़ी वाली मैडम का नाम रीना द्विवेदी है। इनकी तस्वीक 

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल हुई थी।

रीना द्विवेदी द सूत्र

स्टाइलिश महिला कर्मचारी का नाम सुशीला कनेश बताया जा रहा है।

ये छिंदवाड़ा में सहायक ग्रेड 3 के रूप में जिला आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।

सुशीला कनेश द सूत्रसू

रत महिला पाेलिंग ऑफिसर की तस्वीरें वायरल

खूबसूरत महिला पाेलिंग ऑफिसर की तस्वीरें वायरल

Pictures of beautiful female polling officer go viral खूबसूरत महिला पाेलिंग ऑफिसर की तस्वीरें वायरल