/sootr/media/media_files/3nccPMrUKoT5YpERRLZU.jpg)
लोकसभा चुनाव के नतीजे अब आ चुके हैं। NDA की सरकार बनने तो जा रही है, लेकिन 234 सीटों पर INDIA ब्लॉक की जीत ने चुनाव को एकतरफा नहीं होने दिया। चुनावी नतीजों ने साफ कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं लेकिन वो करिश्मा नहीं रहा जो अब तक था।MODI MAGIC FACTOR SUSPENSE
लिस्ट देखें तो मोदी 116 वे नंबर पर रहे
वाराणसी सीट से उनकी जीत इस बार सिर्फ 1.5 लाख से हुई है। अगर हम लिस्ट देखें तो वह 116 वे नंबर पर रहे। अगर आप NDA की सूची देखेगे तो उनकी रैंक और भी नीचे चली जाएगी। इसका साफ मतलब है कि मोदी मैजिक समाप्त हो चुका है ।
ये भी पढ़िए...
इतिहास गवाह है...अयोध्या ने हमेशा सच्चे राजा के साथ विश्वास घात किया!
अगर हम लिस्ट को देखें तो पता चलेगा मोदी शिवराज सिंधिया से बहुत पीछे हैं। यहां तक कि रविशंकर प्रसाद को भी नरेंद्र मोदी से ज्यादा अंतर मिला।
शंकर लालवानी - 11.75L
शिवराज सिंह - 8.21L
अमित शाह - 7.44L
बिप्लब देब - 6.11L
सिंधिया - 5.40L
पीयूष गोयल - 3.57L
अनुराग ठाकुर - 1.82L