पीएम मोदी की प्लानिंग : तीसरी बार फिर मोदी सरकार का विजन क्या है, जानिए

पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव का समय है। हमारे विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने में लगे हैं। पीएम मोदी ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं को सामने रखा और 5 साल के प्लान लोगों के सामने रखे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment
author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
modi planning
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Delhi.  लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगते ही दूसरी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम छांटने में जुटी हैं तो दूसरी ओर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अगले कार्यकाल की प्लानिंग का पूरा ब्लू प्रिंट सबके सामने रख दिया। पीएम ने बताया कि किस तरह सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के निचले और मध्यम वर्ग के तबके का जीवन आसान किया है। पीएम मोदी ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं को सामने रखा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की और अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाईं।

विपक्ष तो अभी सपने बुन रहा है

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव का समय है। हमारे विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने में लगे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप्स का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल पहले तक कुछ सौ ही स्टार्टअप्स होते थे और आज करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं। यह स्टार्टअप्स देश के 600 से ज्यादा जिलों में फैले हैं और छोटे- बड़े शहरों में नौजवान स्टार्टअप क्रांति की अगुवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जब मोदी ने खुद ही लिखा...

इस तरह रखा अगले 5 साल का विजन

पीएम मोदी ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं को सामने रखा और  5 साल के प्लान लोगों के सामने रखे।  जानिए क्या खास है पीएम मोदी की प्लानिंग में 

1- मैं दावे से कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे।

2- आने वाले पांच साल इस अनसर्टेन वर्ल्ड के लिए एक स्थिर, समर्थ और सशक्त भारत की गारंटी के होंगे।

3- आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देने वाले होंगे।

4- आने वाले पांच साल भारतीय रेल के कायाकल्प के होंगे।

5- आने वाले पांच साल बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के विस्तार के होंगे।

6- आने वाले पांच साल वॉटर-वे के अभूतपूर्व इस्तेमाल के होंगे।

7- आने वाले पांच साल में आप भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को नया रिकॉर्ड बनाते हुए देखेंगे।

8- आने वाले पांच साल में आप भारत के स्पेस सेक्टर की एक नई उड़ान देखेंगे। गगनयान की सफलता देखेंगे।

9- आने वाले पांच साल में आप देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर के उदय देखेंगे।

10- आने वाले पांच साल में आप भारत की सोलर पावर को घर-घर में पहुंचता हुआ देखेंगे।

11- आने वाले पांच साल में आप भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि देखेंगे।

12- आने वाले पांच साल में आप सेमीकंडक्टर मिशन, हाईड्रोजन मिशन का जमीन पर प्रभाव देखेंगे।

13- आने वाले पांच साल में आप निर्णायक नीतियां बनते और निर्णायक फैसले होते हुए देखेंगे।

पीएम मोदी की प्लानिंग पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी