New Update
मणिपुर के हिरोको के रहने वाले 20 साल के प्रेम निंगोबमब ने आयरन मैन का सूट तैयार किया है, वो भी इलेक्ट्रिक वेस्ट से। वह 2015 से ये सूट बनाना चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सामान खरीदना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद इलेक्ट्रिक वेस्ट से जुगाड लगाकर ये सूट बनाया।