REWA: 4-4 बच्चों को नहलाने नदी ले गई मां, पांव फिसला, खुद तो बच गई, 1 साल का मासूम बह गया… 

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: 4-4 बच्चों को नहलाने नदी ले गई मां, पांव फिसला, खुद तो बच गई, 1 साल का मासूम बह गया… 

REWA. एक मां को अपने बच्चों को नदी में स्नान कराना भारी पड़ गया। फिसल कर खुद तो गिरी ही साथ में एक साल का मासूम भी गिर गया। मां को तो लोग बचाने में सफल रहे लेकिन मासूम नहीं मिला। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी रोजी अपने चार बच्चों के साथ नदी नहाने गई थी। इस दौरान एक साल के फरहान को नहला रही थी कि अचानक पैर फिसल गया और वह बच्चे समेत नदी में गिर गई। यह देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने रोजी का हाथ पकड़ कर बाहर निकाल लिया लेकिन मासूम फरहान तेज बहाव में कहीं दूर निकल गया।



वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल  पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरु कर दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से मासूम की तलाश कर रही।


माँ बची निपानिया नदी MP News Bathing at nipania Mother & sons Rewa News River रीवा न्यूज़ Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ सिविल लाइन पुलिस एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी बेटा बहा