खंडवा. कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने वाले खंडवा जिले के देशगांव के एक युवक के होश उस वक्त फाखता हो गए जब उससे इनकम टैक्स विभाग ने तीन सौ करोड़ का हिसाब मांगा। इसका जवाब प्रवीण के पास है ही नहीं, आखिर उसके अकाउंट में कहां से आया इतना पैसा और कहां गया। ये उसके लिए एक पहेली बना हुआ है। अब प्रवीण आयकर विभाग और थाने के चक्कर काट रहा है। आयकर विभाग ने 15 मार्च तक प्रवीण से इसका जवाब मांगा है।