इंदौर: सेल्स डायरेक्टर को किन्नर और उसके साथी ने लूटा, विरोध किया तो चाकू मारा

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: सेल्स डायरेक्टर को किन्नर और उसके साथी ने लूटा, विरोध किया तो चाकू मारा

इंदौर. यहां पर रियल एस्टेट कंपनी के सीनियर सेल्स डायरेक्टर की मौत में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, देवांशु और उसके दोस्त सतीश की बाइक पर लड़की नहीं बल्कि किन्नर थी। किन्नर ने अपने साथियों के साथ लूटपाट की थी, विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मार दिया था। पुलिस को CCTV से जानकारी मिली है।

लूटपाट की और चाकू से हमला

TI इंद्रमणि पटेल के अनुसार घटना बुधवार देर रात 2 बजे सत्य साईं चौराहे और बांबे हॉस्पिटल के बीच की है। यहां रीवा निवासी देवांशु अपने दोस्त सतीश के साथ MR3 इलाके में अपने किराए के मकान पर जा रहा था। किन्नर और उसके साथी बदमाशों ने स्कीम नंबर 78 से दो किलोमीटर तक दोनों दोस्तों का पीछा किया था। रास्ते में रोककर लूटपाट की और चाकू से हमला कर दिया। किन्नर और उसके साथियों ने देवांशु की सोने की चेन लूट ली थी।

CCTV कैमरे के आधार पर यह खुलासा

पुलिस के मुताबिक, देवांशु और सतीश काफी नशे में थे। उन्होंने पहले अपने एक दोस्त को घर छोड़ा और उसके बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हमला हुआ। सतीश ने पुलिस को गुरुवार को बताया था कि दो लोग युवती को हमारे साथ भेज रहे थे। मना करने पर मारपीट की और चेन लूट ले गए। इसमें देवांशु जख्मी हो गया था, जिसे मैंने कमरे पर ले जाकर सुला दिया था, गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। शक के दायरे में आए सतीश को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद CCTV कैमरे के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि युवती नहीं बल्कि किन्नर और उसके साथी बदमाशों ने हमला किया है।

Transgender and his partner robbed the sales director TheSootr stabbed him when he protested