/sootr/media/post_banners/df07f5c6109ec76264e99e282aeb9591c9ce31514bac38cf1d0a2b580bf8691b.png)
दतिया. यहां पर सरकारी लापरवाही का एक और मंजर देखने को मिला है। दरअसल मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इसकी वजह से कई घरों में पानी घुस गया। दतिया के इंदरगढ़ जिले में PM यानी पोस्टमॉर्टम हाउस में पानी घुसने से दो शवों के साथ बेकद्री नजर आई। कल रात (10 सिंतबर) देर रात बारिश की वजह से शव 6 घंटे तक डूबा रहा। शव के साथ बदसलूकी देखकर परिवारजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
पोस्टमॉर्टम हाउस में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं
10 सितंबर की देर रात पोस्टमॉर्टम हाउस में दो शव लाए गए। इनमें से एक खड़ौआ के नरेंद्र का था। जबकि दूसरा अमजद का था। दोनों का शव रात को लाया गया। जिस कमरे में इसे रखा गया, वहां बेड के नाम पर पत्थर की एक टेबल थी। एक शव को बेड, जबकि दूसरा जमीन पर रखा था।
छह घंटे तक शव पानी में पड़ा रहा
देर रात पोस्टमॉर्टम हाउस में पानी भरने की वजह से शव पानी में पड़ा रहा । हाउस में डेढ़ फीट तक पानी घुस गया। अमजद का शरीर पानी में डूबा रहा। सुबह जब अमजद के घरवाले पहुंचे शव के साथ दिखी बर्बरता को देखकर आक्रोशित हो गए।
पानी में खड़े होकर किया पोस्टमॉर्टम
सुबह दो डॉक्टर और परिजन ने मिलकर अजमद का शव रूम से बाहर निकाला। अस्पताल में सुविधा के नाम पर एक स्ट्रैचर तक नहीं था। किसी तरह से पोस्टमॉटर्म हुआ।