मां दुर्गा को लिखी अर्जियां: किसी ने पति के लिए नौकरी मांगी तो किसी ने मिलवाने के लिए थैंक्यू लिखा

author-image
एडिट
New Update
मां दुर्गा को लिखी अर्जियां: किसी ने पति के लिए नौकरी मांगी तो किसी ने मिलवाने के लिए थैंक्यू लिखा

देवास. मनोकामना पूरी होने पर हम भगवान को वी चीजें चढ़ाते, जिनसे हम लगता है वो खुश हो जाएंगे। ऐसा ही हाल देवास के मां दुर्गा मंदिर का था। लोगों ने मां के पास नवरात्रि के दौरान कई अर्जियां लगाई। 18 अक्टूबर को जब छोटी माता और बड़ी माता मंदिर में दान पेटिया खोली गई तब दान के साथ लोगों की अर्जियां भी सामने आई।

दान में क्या मिला

दानपेटी में से नकदी के साथ कुछ जेवरात(jewellry) मिले। इसके अलावा इंडोनेशिया (indonesia) के कुछ नोट भी थे। कई लोगों ने मन्नत के साथ भगवान को लेटर (letter) भी लिखा। किसी ने मनोकामना पूरी होने पर थैंक्यू (thankyou)लिखा तो किसी ने पति के लिए नौकरी मांगी। 85 पटवारियों ने पेटी खोलकर चढ़ावे को गिनना शुरू किया। मंदिर परिसर के लोगों का कहना है कि अभी छोटी माता की सभी दान पेटी खोली है। इसके अलावा बड़ी माता की एक मेन पेटी खोली गई है।

अभी और चीजें मिलने की उम्मीद

दानपेटी से पायल, बिछिया मिली है। काउंटिंग 18 अक्टूबर शाम तक ही पूरी हो पाएगी, क्योंकि बड़ी माता की पांच दान पेटियों को भी खोला जाएगा। इस बार दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। ऐसे में दान राशि भी राशि होने की उम्मीद है।

someone asked for a job for her husband TheSootr someone wrote a thank you for getting it