100 की रफ्तार ने ली तीसरी जान: पिता-बहन के बाद 3 साल की मासूम ने भी दम तोड़ा

author-image
एडिट
New Update
100 की रफ्तार ने ली तीसरी जान:  पिता-बहन के बाद 3 साल की मासूम ने भी दम तोड़ा

कई बार कुछ शौक हमारी जिंदगी पर भारी पड़ जाते हैं। तेज रफ्तार में कार चलाने का शौक भी कुछ ऐसा ही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनिल पाल की। गुरूवार की रात अनिल एक शादी में शामिल होने बाद वह अपनी वैन में पत्नी और दो बेटियों को लेकर अपने घर से निकले थे। सड़क हादसे में पिता और एक बेटी की स्पॉट पर ही मौत हो गई थी। दो दिन बाद दूसरी बेटी भी नहीं रही।

पूरा मामला

एजी ऑफिस पुल पर 100 कि.मी की तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी वैन में टक्कर मारी। और इस हादसे में ये परिवार उजड़ गया। अनिल पाल और उसकी 7 साल की बेटी नैंसी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पर 3 साल की बेटी भव्या और पत्नी रेनू गंभीर रूप से घायल थे। 48 घंटे बेहोश रहने के बाद भव्या ने भी शनिवार रात दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। मासूम ने के कड़े संघर्ष के बाद आखिर वह जिंदगी की जंग हार गई।

जानलेवा शौक
Advertisment