MP: पठान मार्केट की 108 दुकानें ध्वस्त, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में माफिया लाला का हाथ

author-image
एडिट
New Update
MP: पठान मार्केट की 108 दुकानें ध्वस्त, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में माफिया लाला का हाथ

रतलाम. 10 अक्टूबर को जिले में अवैध निर्माण को तोड़ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम (IAS Kumar Purushottam) और एसपी गौरव तिवारी (SP Gaurav Tiwari) की जोड़ी ने ये बड़ी कार्रवाई की है। जिले की जावरा तहसील (Jaora) के ढोढर में प्रशासन ने अवैध रूप से निर्मित खान कॉम्पलेक्स (Khan Market) की करोड़ों रुपए की 108 से अधिक दुकानों को जमीदोंज किया है। सरकारी जमीन पर बने इस मार्केट पर माफिया लाला पठान (Mafia Lala Pathan) और उसके सहयोगियों का अवैध कब्जा था। आरोपी का गैंग ड्रग्स (Drug) और हथियारों (Weapon) की तस्करी का काला कारोबार चलाता है।

हर महीने वसूलता था 15 लाख का किराया

कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने माफिया लाला पठान के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई कर, माफिया की आर्थिक कमर तोड़ने का काम किया है। दरअसल, जावरा तहसील के ढोढर में किसी जिनिंग मिल के लिए लीज पर दी गई शासकीय जमीन पर अवैध रुप से बने इस कॉम्पलेक्स से लाला पठान हर माह 15 लाख रुपए किराया वसूल रहा था। खास बात यह है की प्रशासन ने शार्ट नोटिस पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन के इस एक्शन से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 

ड्रग्स और हथियारों का काला कारोबार

लाला का पूरा नेटवर्क मंदसौर (Mandsaur) जिले में फैला हुआ है। उसकी गैंग के तार हथियार और ड्रग्स डीलिंग से जुड़े हुए हैं। माफिया के कई राजनेताओं से संबंध है। अपने राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस प्रशासन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। इस कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से तैयारी की थी, पहले बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद जेसीबी मशीनों से माफिया की दुकानों को जमीदोंज किया गया। मौके पर कोई हंगामा न हो, इसके लिए जिले के आला अफसर लगातार फीडबैक ले रहे थे। 

नामली और ताल में कार्रवाई

इसके पहले प्रशासन ने नामली और ताल में अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। रतलाम (Ratlam) कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

खान कॉम्पलेक्स एसपी गौरव तिवारी पठान मार्केट जावरा न्यूज रतलाम अवैध निर्माण ढोढर mafia lala pathan ratlam khan market Jaora The Sootr