रतलाम. 10 अक्टूबर को जिले में अवैध निर्माण को तोड़ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम (IAS Kumar Purushottam) और एसपी गौरव तिवारी (SP Gaurav Tiwari) की जोड़ी ने ये बड़ी कार्रवाई की है। जिले की जावरा तहसील (Jaora) के ढोढर में प्रशासन ने अवैध रूप से निर्मित खान कॉम्पलेक्स (Khan Market) की करोड़ों रुपए की 108 से अधिक दुकानों को जमीदोंज किया है। सरकारी जमीन पर बने इस मार्केट पर माफिया लाला पठान (Mafia Lala Pathan) और उसके सहयोगियों का अवैध कब्जा था। आरोपी का गैंग ड्रग्स (Drug) और हथियारों (Weapon) की तस्करी का काला कारोबार चलाता है।
हर महीने वसूलता था 15 लाख का किराया
कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने माफिया लाला पठान के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई कर, माफिया की आर्थिक कमर तोड़ने का काम किया है। दरअसल, जावरा तहसील के ढोढर में किसी जिनिंग मिल के लिए लीज पर दी गई शासकीय जमीन पर अवैध रुप से बने इस कॉम्पलेक्स से लाला पठान हर माह 15 लाख रुपए किराया वसूल रहा था। खास बात यह है की प्रशासन ने शार्ट नोटिस पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन के इस एक्शन से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के निर्देश पर प्रदेश में भूमाफिया, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जावरा, रतलाम में ड्रग और हथियार तस्कर लाला पठान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने 108 दुकानें ध्वस्त कर दीं। pic.twitter.com/APLcaCz67M
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 10, 2021
ड्रग्स और हथियारों का काला कारोबार
लाला का पूरा नेटवर्क मंदसौर (Mandsaur) जिले में फैला हुआ है। उसकी गैंग के तार हथियार और ड्रग्स डीलिंग से जुड़े हुए हैं। माफिया के कई राजनेताओं से संबंध है। अपने राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस प्रशासन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। इस कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से तैयारी की थी, पहले बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद जेसीबी मशीनों से माफिया की दुकानों को जमीदोंज किया गया। मौके पर कोई हंगामा न हो, इसके लिए जिले के आला अफसर लगातार फीडबैक ले रहे थे।
पुलिस प्रशासन ने रतलाम के ढोढर में माफिया लाला पठान की 108 दुकानें जमीदोंज की है। लाला पठान हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए कुख्यात है।@SP_RATLAM_MP @projsratlam @mohdept pic.twitter.com/TjdF0O4fuF
— TheSootr (@TheSootr) October 10, 2021
नामली और ताल में कार्रवाई
इसके पहले प्रशासन ने नामली और ताल में अवैध कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। रतलाम (Ratlam) कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।