MP में बेरोजगारी के हाल: 15 पद पर 11 हजार कैंडीडेट्स, 3 मिनट में नौकरी का फैसला!

author-image
एडिट
New Update
MP में बेरोजगारी के हाल: 15 पद पर 11 हजार कैंडीडेट्स, 3 मिनट में नौकरी का फैसला!

ग्वालियर. यहां के जिला कोर्ट (Gwalior district court Recruitment) में 15 पद के लिए भर्ती निकली है। इनमें माली, चपरासी और वॉचमैन के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 11 हजार से ज्यादा उम्मीदवार इंटरव्यू (Jobs interview) देने के लिए पहुंचे हैं। मौके पर व्यवस्था संभालने में पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। नौकरी के लिए कैंडीडेट्स ने भी पुलिस के डंडे भी खाए।

3 मिनट में उम्मीदवार का फैसला

25 दिसंबर और 26 दिसंबर को ये इंटरव्यू चलेंगे। एक-एक उम्मीदवार को 3 से 4 मिनट का समय दिया जा रहा है। इस दौरान जो भी हिचकिचाया उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जो उम्मीदवार इंटरव्यूअर को काम के लगे, उनका इंटरव्यू 10 मिनट तक भी चला। इसमें ड्राइविंग की परीक्षा देने आए उम्मीदवारों से ड्राइविंग करवाई। जबकि अन्य पदों पर भर्ती के लिए उनके काम से जुड़े सवाल किए गए। 

इतनी सैलरी मिलेगी

इन पदों पर कलेक्टर गाइडलाइन (Collector Guideline) के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अभी कलेक्टर गाइडलाइन में 6500 से 12 हजार 500 रुपए मासिक वेतन का रेट चल रहा है। इन पदों पर भी यही वेतन रहेगा। इस भर्ती के लिए 10वीं पास की योग्यता रखी गई थी। जबकि BA, MA, BSC, MSC, बीएड, एमएड पास उम्मीदवार भी भर्ती में शामिल हुए। 

इन पदों पर भर्ती

  • चालक - 5 पद

  • वॉचमैन- 5 पद
  • माल - 2 पद
  • स्वीपर - 1 पद
  • चपरासी - 2 पद
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    TheSootr unemployment govt job sarkari naukri Gwalior district court Recruitment Jobs interview Collector Guideline MP में बेरोजगारी के हाल 11 हजार कैंडीडेट्स mp jobs