इंदौर में छात्रवृत्ति घोटाले में 19 पेरामेडिकल कॉलेज से होगी 12 करोड़ की वसूली, छह कॉलेजों में कुर्की के लिए पहुंचे अफसर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में छात्रवृत्ति घोटाले में 19 पेरामेडिकल कॉलेज से होगी 12 करोड़ की वसूली, छह कॉलेजों में कुर्की के लिए पहुंचे अफसर

संजय गुप्ता, INDORE. पैरामेडिकल कॉलेज में करीब दस साल पहले सामने आए छात्रवृत्ति घोटाले में जबलपुर हाईकोर्ट ने कुर्की कर राशि वसूली केआदेश दिए हैं। इस सूची में इंदौर के 19 कॉलेजों से 11.68 करोड़ की राशि की वसूली करना है। आदेश के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने सक्रिय होते हुए अलग-अलग तहसीलदारों की टीम बनाकर कॉलेजों की कुर्की करना शुरू कर दिया है। कुल 13 लाख रुपए की राशि वसूली हुई है। हालांकि, इन 19 कॉलेजों में से केवल नौ से ही वसूली हो सकेगी, क्योंकि दस ने हाईकोर्ट से स्टे लिया है और तीन की संपत्तियां अभी प्रशासन तलाश रहा है। बाकी छह कॉलेजों के यहां टीम पहुंच गई है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजाटी ने कहा कि जिन कॉलेजों ने स्टे लिया है। इसे भी हटवाने के लिए हम हाईकोर्ट जा रहे हैं। कलेक्टर के आदेश पर अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर नोडल अधिकारी हैं और टीम द्वारा पूरी कार्रवाई कराई जा रही है।



इन छह कॉलेजों के खाते भी सीज, यहां हो रही कार्रवाई




  • 1   ग्रेटर मालवा इंस्टीट्यूट ऑफ पेरामेडिकल कॉलेज- वसूली राशि एक करोड़ 80 हजार रुपए


  • 2  मां नर्मदा पेरामेडिकल कॉलेज , तीन पुलिया नंदानगर इंदौर- 30 लाख रुपए

  • 3  एस्पायर पेरामेडिकल कॉलेज खंडवा रोड- 80 लाख रुपए

  • 4  ए,एस खरब कॉलेज ऑफ पेरामेडिकल साइंसेस कॉलेज पीतांबरा धाम के पास-  39.99 लाख

  • 5  न्यू ऐरा पेरामेडिकल कॉलेज अनूप नगर- 41.66 लाख 

  • 6  श्वेता पेरामेडिकल कॉलेज- 46.87 लाख



  •  अरिहंत कॉलेज से 85 लाख की वसूली होना थी लेकिन बताया जा रहा है कि उसने भी स्टे ले लिया है। अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बाकी छह कॉलेजों के बैंक खाते सीज करने के आदेश कर दिए हैं।



    ये भी पढ़ें...








    किस जिले से कितनी राशि वसूल होना है?



    प्रदेश के कुल 92 कॉलेजों से 24 करोड़ की राशि वसूली की जाना है इसमें आधी राशि इंदौर के पेरामेडिकल कॉलेजों से ही वसूल होना है। वहीं अभी तक 5.20 करोड़ रुपए ही वसूल हुए हैं। 




    • इंदौर के 19 कॉलेजों से 11.68 करोड़


  • जबलुपर के 19 कॉलेजों से 3.79 करोड़

  • सीधी के सात कॉलेजों से 1.42 करोड़

  •  शहडोल के दो कॉलेज से 99 लाख

  •  सिवनी के आठ कॉलेजों से एक करोड़

  • नर्मदापुरम के तीन कॉलेजों से एक करोड़, 

  • बड़वानी के छह कॉलेज से 63 लाख,  

  • छिंदवाड़ा के सात कॉलेज से 69 लाख,

  • अलीराजपुर के दो कॉलेज से 14 लाख,

  • झाबुआ के एक कॉलेज से सात लाख,

  • नरसिंहपुर के चार कॉलेज से 69 लाख,

  • बैतुल के एक कॉलेज से 71 हजार रुपए,

  • भोपाल के दस कॉलेज से 1.69 करोड़ रुपए,

  • रीवा के एक कॉलेज से 14 लाख तो

  • सागर के एक कॉलेज से 70 हजार रुपए की वसूली होना है। 



  • यह है छात्रवृत्ति घोटाला



    साल 2012-13 के दौरान इस घोटाले का खुलासा हुआ था। इसमें है कि कॉलेजों ने एसटी, एससी छात्रों के दस्तावेज लेकर उन्हें अपने यहां एडमिशन होना बता दिया और इसकी छात्रवृत्ति शासन से ले ली। घोटाला उजागर होने के बाद इंदैर में तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने इसकी जांच भी कराई थी। तभी से यह मामला शासन की नजर में आया और लगातार वसूली की कोशिश चल रही है, अब जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश से यह वसूली हो रही है।


    Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh scholarship scam scholarship scam in Indore scholarship scam High Court recovery from 19 paramedical colleges मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति घोटाला इंदौर में छात्रवृत्ति घोटाला छात्रवृत्ति घोटाला हाईकोर्ट 19 पेरामेडिकल कॉलेजसे वसूली