शिवपुरी में शिवरात्रि में प्रसाद पीने पर 120 लोग बीमार, दूध की हड़ताल के कारण सिंथेटिक दूध में प्रसाद बनाने का आरोप, डेरी पर छापा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शिवपुरी में शिवरात्रि में प्रसाद पीने पर 120 लोग बीमार, दूध की हड़ताल के कारण सिंथेटिक दूध में प्रसाद बनाने का आरोप, डेरी पर छापा

मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवरात्रि के मौके 18 फरवरी, शनिवार की रात प्रसाद खाने पर करीब 120 लोग बीमार हो गए। इन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शहर में दूध वालों की हड़ताल के चलते सिंथेटिक दूध में प्रसाद तैयार किया था, इसलिए लोग बीमार हो गए। 19 फरवरी, रविवार की खाद्य विभाग ने शहर की कुछ डेयरियों में छापामार कार्रवाई करते हुए सैंपल भी लिए। अब इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा। 



देर रात बिगड़ी थी तबीयत



महाशिवरात्रि पर लोगों ने भाग का सेवन किया। भाग पीने वालों को करीब रात्रि 1 बजे उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई। अधिकतर बीमार विजयपुरम, कृष्णपुरम और वर्मा कॉलोनी के थे। इसके बाद रविवार की सुबह फूड विभाग ने आनंद दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई भी की।विक्रम ने बताया कि मैंने और मेरी पत्नी ने प्रसाद ग्रहण किया था। इसके बाद मेरी पत्नी की तबियत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी प्रभु ने बताया कि करीब 120 लोगों को भांग पीने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई थी।



ये भी पढ़ें...






खाद्य डेयरियों से सैंपल लिए गए हैं



खाद्य निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि खाद्य डेयरियों से सैंपल लिए गए हैं। इस सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद भी कुछ कहा जा सकता है। 



17 फरवरी को शुरू हुई थी हड़ताल



शिवपुरी विकासखंड में 17 फरवरी, शुक्रवार से दूध वालों की हड़ताल शुरू हो थी, लो 19 फरवरी तक लगातार जारी रही। महाशिवरात्रि पर्व के समय दूध वालों की हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दुकानदारों द्वारा दूध में ​मिलावट की गई, ऐसी शिकायतें आ रही हैं। दूध वालों का कहना है कि दूध का दाम 40 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 50 रुपए लीटर किया जाना चाहिए। वहीं दूध विक्रेता व्यापारी संघ के अध्यक्ष आंनद राठौर का कहना है कि दूध के दाम एकाएक दस रुपए बढ़ाना मुनासिब नहीं है। एकाएक दूध के दाम बढ़ने के बाद इसका सीधा असर जनता पर पड़ेगा। अभी फिलहाल दो रुपए दाम बढ़ाने के लिए दूध विक्रेता व्यापारी संघ ने सहमति दी है और होली बाद और दो रुपए बढ़ाए जाने पर भी सहमति बनी है।


Shivratri Shivpuri Prasad Shivratri 120 people sick milk strike dairy raided शिवपुरी में शिवरात्रि शिवरात्रि का प्रसाद 120 लोग बीमार दूध की हड़ताल डेरी पर छापा