जबलपुर में डीजे म्यूजिक पर डांस करते 15 वर्षीय किशोर की हो गई मौत, नई उम्र में ही हार्टअटैक के बढ़ रहे केस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में डीजे म्यूजिक पर डांस करते 15 वर्षीय किशोर की हो गई मौत, नई उम्र में ही हार्टअटैक के बढ़ रहे केस

Jabalpur. जबलपुर के खमरिया इलाके में चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान एक घटना के कारण शोक का माहौल फैल गया। यहां डीजे की धुन पर थिरक रहा किशोर अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा। लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे छूकर सॉरी कह दिया, यानि उसकी मौत हो चुकी थी। धार्मिक आयोजन के उत्साह-उमंग के दौरान पहुंची इस खबर ने पूरे इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि किशोर को पहले से ही हृदय संबंधी प्रॉब्लम रही होगी। जिसके कारण डांस के दौरान आए अटैक में उसकी जान चली गई। दिसंबर के महीने में पनागर में भी क्रिकेट मैच के दौरान एक युवा खिलाड़ी मौत मैदान पर इसी तरह हुई थी। 



पुलिस ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खमरिया पिपरिया में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां लगाए गए डीजे के म्यूजिक पर युवा डांस कर रहे थे। उसे दौरान पिपरिया निवासी 15 वर्षीय कुलदीप रजक भी डांस करने लगा। कुछ ही देर बाद वह बेसुध होकर गिर गया। लोगों ने पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाने का प्रयास भी किया, बाद में उसे मूर्छित अवस्था में ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे डैड डिक्लेयर कर दिया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ाई पैरेंट्स की टेंशन, पैरेंट्स हैरान-परेशान...नहीं मिल रहा कोई समाधान



  • महाकाल मंदिर के पुजारी के बेटे की भी हो चुकी मौत



    इससे पहले रंगपंचमी पर उज्जैन में महाकाल मंदिर के पुजारी के युवा बेटे की मौत भी बैंड की धुन के बीच हार्ट अटैक के चलते हो गई थी। हालांकि उसकी मौत मौके पर नहीं हुई थी बल्कि जब वह घर जाकर सो गया था तो उसे नींद में ही हार्टअटैक आया था। उस दौरान भी युवाओं में बढ़ रही हार्ट प्रॉब्लम्स पर चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी राय दी थीं। युवाओं से उचित खान-पान और व्यायाम समेत जंक फूड से दूर रहने की सलाह विशेषज्ञों ने दी थी। 



    जन्मजात बीमारी भी हो सकती है वजह



    जबलपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज ने बताया कि मौत की असल वजह क्या है यह पुख्ता तौर पर तो नहीं कहा जा सकता। लेकिन आज कल युवाओं में जन्मजात हृदय की बीमारी भी देखी जा रही है। इसमें अचानक धड़कने बढ़ने या जोर पड़ने के कारण हृदय काम करना बंद कर देता है। ज्यादा वर्कआउट या डांस के समय भी युवाओं को अटैक आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों में हृदय संबंधी किसी भी परेशानी मसलन सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ को नजरअंदाज किया जाना भारी पड़ सकता है। अभिभावक ऐसी किसी भी परेशानी होने पर चिकित्सकों से सलाह लें तो ही बेहतर होगा। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Dance on DJ music death of 15-year-old teenager in attack increasing cases of heart attack in new age डीजे म्यूजिक पर डांस अटैक में 15 वर्षीय किशोर की मौत नई उम्र में हार्टअटैक के बढ़ रहे केस