भोपालः हमीदिया में 163 मरीजों की जान से खिलवाड़, इल्ली वाली खिलाई जा रही रोटियां

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
भोपालः हमीदिया में 163 मरीजों की जान से खिलवाड़, इल्ली वाली खिलाई जा रही रोटियां

Bhopal. राजधानी भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में मरीजों को इल्लियों वाले आटे की रोटी खिलाई जा रही है। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि रसौइयों ने ही इस मामले को उजागर किया है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने डेढ़ क्विंटल से ज्यादा आटा वापस कराया। खराब आटे को लेकर रसौईयों ने इसकी शिकायत कई बार प्रबंधन से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दो दिन पहले रसोई में काम करने वाली नेहा सैनी ने सहायक प्रबंधक महेंद्र सोनी को इसकी शिकायत की। इसके बाद डेढ़ क्विंटल से ज्यादा आटा वापस कराया। 





अप्रैल में आया था 10 क्विंटल आटा





जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में अस्पताल प्रबंधन ने 10 क्विंटल आटा मंगाया था। शुरुआती कुछ दिनों तक तो आटा सही रहा। लेकिन इसके बाद इसमें इल्लियां पड़नी शुरु हो गई। जब रसौइयों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की, फिर भी आटे को वापस नहीं किया गया। ऐसे में पिछले दिनों मरीजों को इल्लियां वाली रोटी खिलाई गई। 





163 मरीज खा रहे थे इल्ली वाली रोटियां





आपको बता दें कि हमीदिया में 414 मरीजों को डाइट दी जा रही है। इसमें से 163 मरीजों को फुल डाइट पर रखा गया है। जबकि 274 मरीज लाइट डाइट पर है। ऐसे में 163 मरीजों को दोनों टाइम इल्लियां वाली रोटी खिलाई जा रही है। जब मामला सामने आया तो, अस्पताल प्रबंधन ने इसे खुद स्वीकार करते हुए आटा सप्लाई करने वाली फर्म को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।  



Bhopal News भोपाल न्यूज Hamidia Hospital हमीदिया अस्पताल Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज आटा patient मरीज इल्ली Illi Atta