कमलेश सारडा MANDSAUR. मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र में बायोडीजल के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले आरोपी शशांक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में कई महीनों पहले बायोडीजल के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था जिस पर फरियादी बीके शर्मा द्वारा शहर कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर एक आवेदन दिया गया था। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने बायोडीजल के नाम पर ठगी करने वाला शशांक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, जोकि 28 नवंबर तक रिमांड पर है। आरोपी शशांक मिश्रा बदनावर का रहने वाला बताया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। न जाने कितने लोगों को बायोडीजल के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है आरोपी। यह कार्रवाई शहर कोतवाली में पदस्थ एएसआई पीएस हटीला द्वारा की गई है। शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि 17 लाख रुपए की बायोडीजल के नाम पर बीके शर्मा से ठगी की गई थी जिस पर आरोपी शशांक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी अभी रिमांड पर है जो कि 28 नवंबर तक रिमांड पर चलेगा और भी आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ेंः गुना में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए अफसरों पर महिलाओं ने किया पथराव, गाड़ियों के कांच फोड़े