आजाद हुए बंधुआ: बुरहानपुर के 18 आदिवासी महाराष्ट्र में बंधक, ऐसे काराया आजाद

author-image
एडिट
New Update
आजाद हुए बंधुआ: बुरहानपुर के 18 आदिवासी महाराष्ट्र में बंधक, ऐसे काराया आजाद

बुरहानपुर. जिले के 18 आदिवासी मजदूरों को महाराष्ट्र के शोलापुर (solapur, maharashtra) में बंधक बना लिया गया था। जिसमें 4 बच्चे शामिल थे। जिला प्रशासन (Burhanpur district administration) को इसकी शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की एक स्पेशल टीम शोलापुर के लिए रवाना हुई। तब जाकर आदिवासी मजदूरों को मुक्ति (Burhanpur Tribal Labour freedom) मिली। बंधक बनकर रहे एक मजदूर ने बताया कि हम लोगों से जबर्दस्ती काम कराया जा रहा है। हम 19 लोग थे। जिनमें से 5 लोग भाग गए थे। हम लोग भी न चले जाए, इसलिए हमें बंधक बनाकर रखा था।

मजदूर के परिजन ने की थी शिकायत

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि 55 साल के एक दंपत्ति ने उन्हें आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि हमारे बच्चे शोलापुर में है। वहां उनसे जबर्दस्ती काम कराया जा रहा है। उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है। सभी लोगों के मोबाइल छीन लिए गए हैं। इस शिकायत के आधार पर तत्काल एक टीम बनाकर शोलापुर के लिए भेजी गई थी। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, इस प्रकार के काम करने वाले बिचौलियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

बुरहानपुर के आदिवासी 18 tribals of Burhanpur Burhanpur hostage Burhanpur Tribal Labour freedom Burhanpur district administration TheSootr maharashtra solapur