दमोह के नौरादेही अभयारण्य में गणना में 180 पक्षियों की मिली प्रजातियां, 6 राज्यों के छात्रों और जैव विविधता प्रेमियों ने की गणना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह के नौरादेही अभयारण्य में गणना में 180 पक्षियों की मिली प्रजातियां, 6 राज्यों के छात्रों और जैव विविधता प्रेमियों ने की गणना

Damoh. तीन जिले की सीमा में फैले मप्र के सबसे बड़े नौरादेही अभयारण्य में जहां वर्तमान में 12 बाघ अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। वहीं अब यहां पक्षियों पर भी अध्ययन शुरू किया गया है। छह राज्यों से आए 22 छात्र और जैव विविधता प्रेमी विशेषज्ञों ने वनकर्मियों के साथ नौरादेही में पक्षियों की गणना की जिसमें 108 पक्षियों की प्रजाति उन्हे यहां मिली हैं। 



अभयारण्य में 11 वर्ड ट्रेल में दल को पक्षियों की प्रजातियों के साथ ही जैव विविधता वन्यजीव और वनस्पति का भी अध्ययन करना था जिसके बाद सर्वे रिपोर्ट तैयार होनी है। जंगल में रवानगी से पहले सीसीएफ, डीएफओ के अलावा ओरिएंटल ट्रेल के पक्षी विशेषज्ञ द्वारा वालंटियर्स को पक्षी गणना, जैव विविधता के अध्ययन संबंधी रिपोर्ट तैयार करने ई- वर्ड एप पर पक्षियों के चित्र, उनकी आवाज, आवास संबंधी जानकारी अपलोड की जा रही है। नौरादेही अभयारण्य में  पक्षियों की चौथी गणना शुरू हुई। इस बार इस अभियान में केवल पक्षी नहींं जैव विविधता में नजर आने वाले वन्यजीव और वनस्पति का भी अध्ययन किया गया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में जवाहर नवोदय स्कूल में 8वीं के छात्र की हुई पिटाई, रैगिंग मामले में 7 विद्यार्थियों को किया गया निलंबित



  • 108 पक्षियों की मिली प्रजापति

    अभयारण पहुंची टीम ने 12 जनवरी से पक्षी सर्वे गणना शुरू कर दी थी और 15 जनवरी रविवार को यह गणना खत्म हो गई। चार दिन चली गणना में अभयारण्य में 180 प्रजापति के पक्षी नौरादेही में मिले हैं। पक्षी गणना समापन समारोह कार्यक्रम नौरादेही की मुहली रेंज में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नौरादेही अभयारण्य डीएफओ ​​डीएस डोडवे थे। उन्होंने वनों के संरक्षण और प्रबंधन पर जोर दिया। 


    people from 6 states were involved 180 species were found Counting of birds in Nauradehi Century दमोह न्यूज़ 6 राज्यों के लोग रहे शामिल 180 प्रजातियां पायी गयीं Damoh News नौरादेही सेंचुरी में पक्षियों की गणना