भोपाल. मप्र (Madhya Pradesh) से 19 कोरोना मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 पहुंच गई है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में 9 मरीज पॉजिटिव (Corona patient) आए हैं। वहीं, सात मरीज इंदौर (Indore) शहर में मिले हैं। जबकि बैतूल (Betul) में दो और जबलपुर (Jabalpur) में एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में 25 दिन में 391 संक्रमित मिल चुके हैं। इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के कमिश्नर आईएएस पी नरहरि (IAS P Narhari) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से खुद ने दी।
प्रदेश सरकार की हिदायतें
राज्य में बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार बढ़ी है। भोपाल, इंदौर के अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरेाना संक्रमित लोग सामने आ रहे है। राज्य सरकार ने भी संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए और कोरोना की तीसरी लहर व ओमिक्रॉन की दस्तक की आशंका के बीच कुछ सख्त फैसले लिए है। पूर्व में जो पाबंदिया खत्म कर दी गई थी, उन्हें फिर से लागू किया जाने लगा हैं। मसलन स्कूलों में 50 फीसदी उपस्थिति कर दी गई है। वहीं लोगों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही उनसे कोरोना गाइड लाइन के पालन की हिदायतें दी जा रही हैं।
आईएएस पी नरहरि संक्रमित
वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्यम विभाग के आयुक्त पी नरहरि भी संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी नरहरि ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये लेागों केा दी है। आईएएस पी नरहरि ने अपने ट्वीटर पर बताया है कि मुझे कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मैं अभी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट करें।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube