सतना. मैहर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में लकड़ी का भाड़ा टूटने से दो मजदूर जख्मी हो गए। हादसे के बाद मजदूरों और परिवारवालों ने जमकर हंगामा काटा। बवाल यहीं नहीं थमा। समझाइश देने आए ठेकेदार के साथ भी मजदूरों ने मारपीट की। हालात बिगड़ते देख पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। घटना शुक्रवार 24 सितंबर की है।
ये है मामला
अहलूवालिया ग्रुप की KJS सीमेंट फैक्ट्री में मेंटेनेंस के लिए 15 से 30 सितंबर तक शटडाउन चल रहा है। इस दौरान मेंटेनेंस का काम संविदा (Contract) ठेकेदारों से कराया जा रहा है। काम के दौरान अचानक लकड़ी का भाड़ा टूट गया। जिससे मजूदर नीचे गिर गए। इस दौरान दो मजूदर मलबे में दब गए, हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।
और पिट गया ठेकेदार..
हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मजदूरों को समझाने आए ठेकेदार पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ठेकेदार को पीट दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ठेकेदार को मजदूरों से छुड़ाकर मामले को शांत करवाया।