BHOPAL. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में बाधा डालने की धमकी देने वाले खालिस्तानी समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मध्य प्रदेश में गुजरात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को धमकाने के आरोप में सतना, रीवा और छतरपुर में दबिश देकर खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को क्राइम ब्रांच पुलिस अपने साथ गुजरात ले गई है। आरोप है दोनों आरोपी सिम बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल कर धमकियां दे रहे थे।
आरोपियों का खालिस्तानी आतंकियों से संपर्क था
पकड़े गए दोनों संदेही खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े होना बताए जा रहे हैं। दोनो संदेही मैहर तहसील के रहने वाले हैं। एक युवक को रीवा से तो दूसरे युवक को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है। युवकों पर आरोप है कि इन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी गुरु पतवंत सिहं पन्नू की आवाज में रिकार्डेड मैसेज लोगों को भेज कर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने जाने से मना किया था। यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 9 फरवरी को हुआ था। टेस्ट मैच में बाधा डालने की धमकी देने वालों का खालिस्तानी आतंकियों से संपर्क था। गुजरात पुलिस की टीम, क्राइम ब्रांच मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटे हैं।
यह खबर भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी व ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद में थे
बता दें कि अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने क्रिकेट टीम, इनके ठहरने वाले होटल और स्टेडियम में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ अहमदाबाद में थे। इस दौरान आरोपियों ने ये धमकियां भेजीं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम धमकियों के बाद से लगातार आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक करने में लगी थी। टीम को धमकी देने वालों की लोकेशन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से मिल रही थी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग फेक ट्विटर अकाउंट के जरिए पाकिस्तान से भी धमकियां मिल रही थीं।
पाकिस्तान से भी मिली थीं धमकी
साइबर सेल के अफसरों ने बताया कि धमकी की शिकायत मिलने के बाद हमने मामले की जांच शुरू की। एडवांस सिम बॉक्स को ट्रेस करना कई बार मुमकिन नहीं होता। फिर भी हमने आरोपियों की लोकेशन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में ट्रेस करने में सफल हुए। उस दिन पाकिस्तान में सक्रिय फर्जी ट्विटर हैंडल से भी धमकियां मिली थीं। खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गई अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने क्रिकेट टीम, इनके ठहरने वाले होटल और स्टेडियम में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की थी। पुलिस ने स्टेडियम और दोनों देश के खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी है।