अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा कृषि उपज मंडी मंडी में उचित मूल्य दुकान का 250 क्विंटल चावल मिला। यह चावल यहां से किसी अन्य स्थान पर बेचने की तैयारी थी। सूचना पर तहसीलदार चावल जब्त दुकान को सील कर दिया।
उमा ट्रेडर्स और सुरेश इंटरप्राइजेज जो कि एक ही मालिक की दो अलग-अलग फर्म है पर उचित मूल्य दुकान का चावल बड़ी मात्रा में मिला। यह चावल वहां से किसी अन्य स्थान पर बेचने की तैयारी थी। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी द्वारा मौके पर पहुंच कर दुकान को सील कर दिया।
ट्रक में भरी बोरियों का वजन भी अलग-अलग मिला
खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य चावल की जांच कर अलग से कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू की गई। उमा ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए चावल से भरे हुए जिस ट्रक को पकड़ा है उस ट्रक की भरण क्षमता 20 मिट्रिक टन होती है इसकी बोरियों का जब वजन किया तो कुछ का वजन 40 किलो तो कुछ बोरियों का वजन 50 किलोग्राम निकला। इस तरह पूरे ट्रक का वजन धर्म कांटे पर करने पर लगभग 250 क्विंटल चावल है।
य़ह खबर भी पढ़ें
अभी जांच चल रही है
अफसरों को जांच के बाद और भी चावल छिपा कर रखे होने का अंदेशा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया की यह चावल किस उचित मूल्य की दुकान से व कहां से आया था। किसके माध्यम से इस चावल को लाया गया था। इन सब बिंदुओं पर अब खाद्य विभाग जांच करेगा और उसके बाद ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
पीडीएस का चावल बाजार में आना बड़ी मिलीभगत की ओर इशारा
जहां राशन की दुकानों पर बगैर अंगूठा लगाए किसी को भी अन्य का एक दाना तक नहीं दिया जाता और उसी राशन की दुकान से बड़ी मात्रा में चावल का बिकने के लिए बाजार में आना बड़ी मिलीभगत की ओर इशारा करता है। इस चावल को बेचने की तैयारी सिर्फ मण्डी के खरीदार को ही संदेह के घेरे में खड़ा नहीं करती। बल्कि, वह कौन सी उचित मूल्य की दुकान हैं जो इस गरीब के अनाज को साहूकार को बेच रही है और सरकार को चूना लगा रही है। अब देखना होगा कि यह किसकी मिलीभगत से हुआ है और उन पर क्या कार्यवाही की जाएगी।