नर्मदा में डूबने से 3 की मौत: नाव में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे, अचानक भरा पानी

author-image
एडिट
New Update
नर्मदा में डूबने से 3 की मौत: नाव में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे, अचानक भरा पानी

रायसेन के उदयपुरा के पास नर्मदा नदी में एक पलट गई (Boat overturns in Narmada)। नाव में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। 18 दिसंबर को रेस्क्यू कर 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। बाकी 3 लोग लापता हो गए थे। 19 दिसंबर को रेस्क्यू टीम ने तीनों के शव बरामद किए हैं। शव पानी में बहकर घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंच गए थे।

इस कारण हुआ हादसा

हादसा बांसखेड़ा गांव (Udaypura boar acciedent) के पास हुआ। सभी लोग नर्मदाघाट से जिला नरसिंहपुर जा रहे थे। नाव की क्षमता के मुताबिक, उसमें सिर्फ पांच लोग सवार हो सकते थे। लेकिन सभी 9 लोग उसमें सवार हो गए। वजन ज्यादा होने के कारण नाव में अचानक पानी भरने लगा। इस नाव पलट गई। 

गोताखोरों ने 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। जबकि 3 लोगों को बचाया नहीं जा सका। हादसे में देवेंद्र अहिरवार (24) वर्षीय का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर रेस्क्यू टीम को मिला है। इसके अलावा अंगूरी अहिरवार (23) और उसका बेटा देवांश (2) का शव मिला है। 

सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rescue raisen acciedent Udaypura boat acciedent Boat overturns in Narmada नर्मदा नदी Narmada River Raisen TheSootr