आयुध निर्माणी के 3 कर्मचारी किए गए सस्पैंड, पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा गया जेल,पुलिस को अब सौदागरों की तलाश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
आयुध निर्माणी के 3 कर्मचारी किए गए सस्पैंड, पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा गया जेल,पुलिस को अब सौदागरों की तलाश

Jabalpur. आयुध निर्माण खमरिया में बेशकीमती धातु टंगस्टन की चोरी का मामले ने तूल पकड़ लिया है। फैक्ट्री प्रबंधन ने अपनी आंतरिक जांच में चोरी में शामिल पाए जाने पर मुख्य आरोपी संतोष सिंह गोंड़ के साथ-साथ नरेश कुमार मीणा और कमलकांत कुरील को निलंबित कर दिया है। वहीं चोरी में शामिल और कर्मचारियों का पता लगाने जांच के लिए अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी तरफ खमरिया पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी संतोष सिंह गोंड़ को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 



चोरी के माल के सौदागरों की तलाश



पुलिस को अब भी चोरी किए जा रहे टंगस्टन के खरीदार कबाड़ियों की तलाश है। पुलिस पूछताछ में आरोपी संतोष ने जिन-जिन लोगों के नाम बताए थे, पुलिस सभी से पूछताछ करने जा रही है। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन की जांच टीम भी इस काम को गंभीरता से कर रही है। बता दें कि टंगस्टन धातु काफी कठोर होती है ऐसे में इसका खरीदार कौन था यह पता लगाना बेहद जरूरी है। 



और भी कर्मचारी हो सकते हैं शामिल



आयुध निर्माणी खमरिया द्वारा नियुक्त जांच दल इस बात का पता लगा रहा है कि  आरोपी संतोष ने अन्य कर्मचारियों की मदद से रॉड चुराकर ले जाने के लिए जिस रास्ते को चुना। वहां से किसी भी सामग्री की निकासी नहीं की जाती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस चोरी में अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं और यह सब लंबे समय से चल रहा था। 



85 लाख की थी 57 किलो वजनी रॉड



दरअसल टंगस्टन धातु की बाजार में डेढ़ लाख रुपए किलो कीमत है। वहीं खमरिया से आरोपी 57 किलो वजनी रॉड लेकर चंपत होने की फिराक में था। जिसकी कुल कीमत 85 लाख के आसपास आंकी गई है। 



विभिन्न आयुधों में होता है उपयोग



बता दें कि टंगस्टन धातु का प्रयोग मैंगो बमों के साथ-साथ विभिन्न आयुधों में किया जाता है। यह धातु टैंकों की काफी मोटी धातु की चादर को नेस्तोनाबूद करने में कारगर होती है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Tungsten theft case in Jabalpur's OFK 3 employees of Ordnance Factory suspended accused sent to jail after interrogation police are now looking for dealers जबलपुर की ओएफके में टंगस्टन चोरी का मामला आयुध निर्माणी के 3 कर्मचारी किए गए सस्पैंड पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा गया जेल पुलिस को अब सौदागरों की तलाश