Bhopal : 33वें वार्षिक समारोह में शामिल होंगी सौन्दर्या गर्ग, श्रुति पटोले, हेमा बैजल और अशिता कोचर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
Bhopal : 33वें वार्षिक समारोह में शामिल होंगी सौन्दर्या गर्ग, श्रुति पटोले, हेमा बैजल और अशिता कोचर

Bhopal. 20 जून को संस्था जन परिषद का 33वें वार्षिक समारोह होगा। समारोह में मिस टूरिज्म वर्ल्ड इंडिया सौन्दर्या गर्ग, मिसेज यूनिवर्स (कॉन्फिडेंट) श्रुति पटोले, मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल और मिस इंडिया शुभस्टार अशिता कोचर शिरकत करेंगी। जन परिषद संस्था के अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी और महासचिव अजय श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि श्यामला हिल्स के राज्य संग्रहालय के सभागार में 33वां वार्षिक समारोह होगा। देश भर में जन परिषद के 180 और विदेशों में 8 चैप्टर्स बन चुके हैं।


अशिता कोचर हेमा बैजल श्रुति पटोले सौन्दर्या गर्ग MP Ashita Kochhar Hema Baijal Bhopal Shruti Patole Soundarya Garg 33rd Annual Function Jan Parishad मध्यप्रदेश भोपाल