जबलपुर में पुलिसवाले के घर से अचानक निकल आए 40 सांप, मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद हो पाया रेस्क्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में पुलिसवाले के घर से अचानक निकल आए 40 सांप, मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद हो पाया रेस्क्यू

Jabalpur. गर्मी के दिनों में ठंडे खून वाले जहरीले सरिसृप भी हलाकान हो जाते हैं, ऐसे में वे ठंडी छायादार जगहों की तलाश में आपके घर के आसपास भी डेरा डाल सकते हैं। लेकिन यदि क्या हो कि अचानक एक के बाद एक कई दर्जन सांप आपके घर में रेंगते दिखने लग जाएं। जी हां यह वाक्या हुआ जबलपुर के व्हीकल स्टेट में। जबलपुर में एक पुलिस कर्मी के मकान में एक के बाद एक 40 सांप जमीन पर रेंगते दिखाई देने लगे। फिर क्या था घर वालों ही नहीं आसपास के लोगों तक में सनसनी फैल गई। तत्काल सांपों को पकड़ने वाले सर्पमित्र को फोन लगाया गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने घंटों मशक्कत के बाद 40 सांपों को रेस्क्यू किया गया। 



डेढ़ फुट की 1 नागिन और 39 संपोले




मौके पर पहुंचे सर्पमित्र हरेंद्र शर्मा ने पहले तो सारे घरवालों को सुरक्षित घर से बाहर निकलवाया और फिर अपने उपकरणों के जरिए एक के बाद एक सभी सांपों का रेस्क्यू किया और उन्हें थैलों में बंद कर दिया। इसके बाद वे सभी सांपों को घने जंगल में छोड़ने निकल पड़े। सर्प मित्र शर्मा ने बताया कि वे सालों से सांपों को पकड़ने का काम करते चले आ रहे हैं लेकिन यह पहली बार था कि जब एक ही स्थान पर उन्हें दर्जनों सांप मिले हों। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सांपों में केवल एक डेढ़ फीट लंबी नागिन थी, जबकि बाकी सभी एक फुट से भी छोटे नाग के बच्चे थे, उन्होंने बताया कि उक्त प्रजाति के काले नाग विषैले होते हैं वहीं नाग के छोटे बच्चों में दंश के समय जहर पर नियंत्रण करने का ज्ञान नहीं होता, ऐसे में एक बीते के करीब लंबाई के ये संपोले इंसान की जान लेने में सक्षम होते हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बेटा दिल की बीमारी से पीड़ित, सागर में सीएम की सभा में मां ने बेटे के खाली जगह में फेंका, इलाज की गुहार, शिवराज बोले- मैं करवाऊंगा



  • इंसान की तरह सांप भी गर्मी में हो जाते हैं हलाकान




    रेस्क्यू के बाद सर्पमित्र ने सभी सरिसृपों को पानी पिलाया जिसके बाद वे शांत हो गए, इसके बाद उन्हें थैलों में बंद किया गया। सर्पमित्र हरेंद्र शर्मा ने बताया कि तेज गर्मी में तपती जमीन के चलते सांप भी इंसानों की तरह हलाकान हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सरिसृप ठंडे खून वाली प्रजाति है, ऐसे में भीषण गर्मी इन मूक जीवों के लिए भी पीड़ादाई होती है। 



    लोगों ने ली राहत की सांस, पर अब भी दहशत




    इस पूरे घटनाक्रम के बाद आवासीय कॉलोनी के बाशिंदों ने राहत की सांस ली। एक साथ 40 सांपों के रेंगने का दृश्य जिस किसी ने भी देखा था उसके रोंगटे खड़े हो गए थे। सांपों के रेस्क्यू के बाद पुलिस कर्मी के परिवार और पड़ोसियों ने राहत की सांस तो ली है, लेकिन इलाके के लोग अब भी सहमे हुए हैं। कॉलोनी में टहलते वक्त लोग इधर-उधर देखते और सशंकित नजर आ रहे हैं, कि कहीं फिर कहीं से कोई सांप न निकल आए। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Suddenly 40 snakes came out commotion at policeman's house snakes released in the forest अचानक निकल आए 40 सांप पुलिस कर्मी के घर हड़कंप जंगल में छोड़े गए सांप