भिंड. शादियों का सीजन शुरू होते ही चंबल (Chambal) में मिलावट माफिया फिर सक्रिय हो गया है। भिंड पुलिस ने 28 नवंबर को कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर मिलावटी दूध (synthetic milk), पांच सौ किलो मिलावटी क्रीम, 200 किलो नकली घी, 25 टीन पाम ऑयल, छ: कट्टे मालटोज पाउडर, दस लीटर एथनॉल केमिकल, पचास लीटर घुला हुआ केमिकल, दस लीटर शैम्पू नुमा पदार्थ और दो ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल होने वाले लोडिंग वाहन भी जब्त किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
भिंड पुलिस (Bhind Police) को लगातार सूचना मिल रही थी कि देहात थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव (Manpura Village) में मिलावटी दूध और दुग्ध सामग्री बड़ी मात्रा में तैयार की जा रही है। जिसके आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मानपुरा गांव में सर्वेश नरवरिया के यहां छापामार कार्रवाई की। मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में मिलावटी दुग्ध और उसके उत्पाद की मिलावट सामग्री और केमिकल भी बरामद हुए हैं।
सप्लाई लिंक को खंगाल रही पुलिस
देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों भाइयों ने कुछ महीनों पहले ही इस काम को अंजाम देना शुरू किया था। हालांकि पुलिस अभी और डिटेल खंगाल रही है कि सफेद जहर का कारोबार दोनों भाई कब से कर रहे हैं और उनकी सप्लाई लिंक भी देखी जा रही है। जब्त सामाग्री को फूड विभाग (Food Department) के सुपुर्द किया गया है।
ऐसे बनाते थे नकली दूध
पहले कारोबारी असली दूध से क्रीम निकालते थे, फिर उसमें शैम्पू जैसा केमिकल समेत अन्य केमिकल से असली दूध से नकली दूध तैयार करते थे। ये लोग 100 लीटर दूध से 200 लीटर दूध तैयार करते थे। यहां तैयार घी व अन्य दुग्ध प्रोडेक्ट को दूसरे शहरों तक तक बेचा जाता था। पुलिस ने मिलावटी दूध की फैक्ट्री (adulterated milk factory) चलाने वाले सर्वेश नरवरिया और उसके भाई संतोष को हिरासत में लिया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube