भोपाल के 9 साल के तनिष्क के 94 सेमी लंबे बाल, IBR में नाम, महिलाएं पूछती हैं राज

author-image
एडिट
New Update
भोपाल के 9 साल के तनिष्क के 94 सेमी लंबे बाल, IBR में नाम, महिलाएं पूछती हैं राज

भोपाल. मध्यप्रदेश के तनिष्क रैकवार (tanishq rackwar) के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये रिकॉर्ड लंबे बालों का है। तनिष्क के बालों की लंबाई 94 cm हैं, जबकि वह मात्र 9 साल के हैं। तनिष्क भोपाल के रहने वाले हैं। उनके बालों को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं कि इस उम्र में किसी लड़के के बाल इतने लंबे बाल कैसे हो सकते हैं।




तनिष्क रैकवार

तनिष्क रैकवार।




रिकॉर्ड बनाने की चाहत थी: तनिष्क ने 3 साल की उम्र में टीवी देखते हुए रिकॉर्ड के बारे में सुना। उन्होंने अपनी मां से कहा मुझे भी रिकॉर्ड बनाना है। उनकी मां ने सोचा कि तनिष्क के बाल बढ़ाए जाएं। इसके बाद तनिष्क ने बालों को इतना बढ़ाया कि रिकॉर्ड ही बन गया।



लड़कियां पूछती हैं बालों का राज : तनिष्क के बालों को देखने के लिए लड़कियां और महिलाएं उनके घर जाती हैं और उनसे उनके लंबे बालों का राज पूछती हैं। महिलाएं तनिष्क से पूछती हैं कि बालों को कैसे बढ़ाया जाए।


Madhya Pradesh MP Bhopal लंबे बाल लंबे बालों का रिकॉर्ड तनिष्क रैकवार Long hair मध्यप्रदेश long hair record भोपाल Tanishq Rackwar
Advertisment