खंडवा. यहां एक 9 साल का बच्चा घर से सिर्फ इसलिए भाग गया कि उसके पेरेंट्स पुराने कपड़ों को गरीबों में बांटने वाले थे। बच्चे (Khandwa Child missing Story) ने पेरेंट्स को इस बारे में बात करते हुए सुना तो स्कूल बैग में कपड़े भरकर घर से लापता हो गया। परिजन ने बच्चे की आस-पड़ोस में तलाशा, स्कूल में भी पता किया लेकिन बच्चा नहीं मिला। इधर, 3 दिसंबर को बच्चा चाईल्ड लाइन (Child Line) की टीम को मिला। बच्चा घबराहट के कारण अलग-अलग कहानी सुना रहा था।
क्राइम सीरियल्स के साइड इफैक्ट
बच्चे का परिवार खानशाहवली क्षेत्र में रहता है। बच्चा जैसे ही चाइल्ड लाइन की टीम को मिला तो उसने अपहरण (Kidnapping) की कहानी सुनाई। इससे टीम के सदस्य भी चौंक गए। टीम को शक हुआ कि फिल्म या टीवी सीरियल से प्रेरित होकर बालक ने कहानी रची है। आज यानी 4 दिसंबर को जब उसे बुलाकर दोबारा काउंसलिंग की गई तो सच्चाई सामने आई। बच्चे को उसकी मां को सौपा दिया गया है।
नानी के घर का रास्ता भूल गया था
4 दिसंबर को बच्चे ने बताया कि घर वाले मेरे पुराने कपड़े किसी को देने या जलाने की बात कर रहे थे। इसीलिए स्कूल बैग में कपड़े भर और माचिस का डिब्बा रखकर मैं नाना के घर के लिए निकल गया था। बाल कल्याण समिति ने बताया कि बच्चे ने नाना के घर जाने के लिए एक व्यक्ति से लिफ्ट ली। लेकिन, फिर रास्ता भूल गया। भटके हुए बच्चे ने जब दूसरे व्यक्ति से लिफ्ट मांगी तो उसने चाइल्ड हेल्प लाइन पर सूचना दे दी। जिसके बाद खंडवा चाइल्ड लाइन की टीम सक्रिय हुई।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube