/sootr/media/post_banners/21387222dd5d7400df7d4d7121f427ee936cf7e5f62b6329f0f940505a4c2159.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर के बरगी थाना इलाके में नागपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा इतना भयावह था कि दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद आग लग गई। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि एक ट्रक का कंडक्टर जिंदा जल गया, वहीं ड्राईवर को किसी तरह से रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया।
बरगी थाना पुलिस ने बताया कि जबलपुर-नागपुर हाईवे पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत की खबर मिली। बहोरीपार टोले नाके के आगे हुए इस हादसे की खबर सर्वप्रथम एनएचआई को मिली। सूचना पर ईएमटी प्रदीप डेहरिया अपनी टीम के साथ मय एंबुलेंस के मौके पर रवाना हुए। घटनास्थल पर तब तक हादसे का शिकार हुए ट्रकों में आग लग चुकी थी, जो धीरे-धीरे फैल रही थी। इस दौरान किसी तरह रेस्क्यू कर ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका, लेकिन इससे पहले कि ट्रक में मौजूद परिचालक को बाहर निकाला जाता, ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिससे परिचालक ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया।
आग पर काबू पाकर निकाला गया शव
इस दौरान मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिसके बाद ट्रक के केबिन से बुरी तरह झुलसी हुई कंडक्टर की लाश को निकाला जा सका। हादसे में जिंदा बचे ट्रक चालक ने बताया कि उसका नाम शादाब खान है जो यूपी के बरेली का रहने वाला है। वहीं मृतक कंडक्टर मो. अरमान भी बरेली निवासी है। ट्रक कोच्चि से मसाला लोड कर पटना जा रहा था। सड़क किनारे खड़े ट्रक एमपी 20 एचबी 8833 का टायर पंचर हो गया था। जब उसका ट्रक क्रमांक एनएल 01 एडी 7488 उससे टकराया तो उसमें कोई भी मौजूद नहीं था। उसने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ, ऐसे में स्पीड भी कंट्रोल नहीं हो पाई और हादसे के बाद जरा भी समय नहीं मिला कि अरमान बाहर निकल पाए। वह करीब एक घंटे तक अंदर फसा रहा और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। वहीं शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।