/sootr/media/post_banners/93bb14b8d4ee72f53db6aef278ed74afac9ec1926dd940c2cf6d2c08d1c6703f.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर के बरेला थाना इलाके के सिहोरा गांव के जंगली इलाके में एक शख्स की खून से लथपथ लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव मिले हैं। माना जा रहा है कि चाकू के कई वार से शख्स की जान ली गई है। इस घटना से पूरे सिहोरा गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वही एफएसएल की टीम ने मौके पर कई सुराग इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने बताया कि सिहोरा में रहने वाला 30 साल का परमलाल पटेल किसान है और अपने मवेशियों के जरिए जीवन यापन करता था। आज शुक्रवार सुबह रोजाना की भांति परम अपने मवेशी लेकर जंगल की तरफ गया था, लेकिन जब तय वक्त पर घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोज खबर ली। तभी गांव के एक शख्स ने उसकी लाश जंगल के खुले इलाके में पड़ी होने की सूचना दी।
फिलहाल पुलिस गांव वालों से पूछताछ में जुटी है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि परमलाल का किस-किस से विवाद था।
चुनावी रंजिश पर सरपंच को चाकू मारा
पनागर थाना इलाके के मोहनिया गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते बदमाशों ने सरपंच को चाकू मार दिया। सरपंच अमरनाथ दुबे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मोहनिया के सरपंच अमरनाथ दुबे गांव के दुर्गा मंदिर में लोगों के साथ बैठे थे। तभी गांव के ही अंकित पटेल, कपिल पटेल, मोहन पटेल और सत्यम उर्फ करिया मंदिर के बाहर खड़े होकर गालीगलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने सरपंच पर हमला बोल दिया और चाकू मार दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।