Jabalpur. आय से 650 गुना अधिक की संपत्ति बनाने वाले मालदार विभाग के मालदार एआरटीओ संतोष पाल और उनकी धर्मपत्नी रेखा पाल की बेनामी संपत्तियों के संबंध में ईओडब्ल्यू को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। लोग बकायदा मय दस्तावेजों के संतोष पाल के खिलाफ शिकायतें ईओडब्ल्यू को सौंप रहे हैं। जिसके चलते ईओडब्ल्यू की टीम भी तमाम शिकायतों का परीक्षण करा रही है।
बेटों के नाम संपत्ति बनाने की मिली शिकायत
इससे पहले ईओडब्ल्यू को यह शिकायत भी मिली थी कि एआरटीओ संतोष पाल ने अपने दो बेटों के नाम पर भोपाल रोड पर कई एकड़ जमीन खरीदी है। जिसके दस्तावेज संतोष के घर से ईओडब्ल्यू को बरामद नहीं हुए थे। यह भी कयास लगाए गए थे कि एआरटीओ को छापे की कार्रवाई की खबर पहले ही मिल चुकी थी जिसके चलते उसने अपनी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज इधर-उधर ठिकाने लगा दिए। इसी संबंध में ईओडब्ल्यू ने विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मालिक के यहां भी जांच की थी। आरोप था कि एआरटीओ ने काफी सामान जॉय स्कूल के परिसर में रखवा दिया था।
युवक कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग
राज्य शासन द्वारा ईओडब्ल्यू कार्रवाई से जूझ रहे एआरटीओ संतोष पाल को महज पद से हटाने की कार्रवाई की है। जिसके खिलाफ युवक कांग्रेस ने इंकम टैक्स चौराहे पर परिवहन मंत्री और राज्य सरकार का पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया साथ ही एआरटीओ संतोष पाल की गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन का आरोप था कि छापे में काली कमाई का जखीरा बरामद होने के बाद भी पाल को न तो निलंबित किया गया और न ही उसकी गिरफ्तारी की गई। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के गुलाम हुसैन, इमरान मंसूरी, राजीव तिवारी आदि ने संतोष पाल की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली है।