धार: सवा दो सौ करोड़ की जमीन के मामले में कार्रवाई, 27 लोगों के खिलाफ केस, 13 गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
धार: सवा दो सौ करोड़ की जमीन के मामले में कार्रवाई, 27 लोगों के खिलाफ केस, 13 गिरफ्तार

धार. जिले में 225 करोड़ की (Dhar Teresa Land) विवादित जमीन के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने 13 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस जमीन का मामला लंबे समय से न्यायालय में चल रहा था। 28 नवंबर को धार पुलिस (Dhar Police) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

लीज की जमीन पर कॉम्पेक्स बनाए

शहर के मुख्य मार्ग स्थित सैंट टैरेसा जमीन 100 साल पहले लीज पर दी गई थी। लेकिन संचालकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन को अन्य लोगों को बेच दिया। इसके बाद इस बेशकीमती जमीन पर करोड़ों के प्लॉट बेचकर शोरूम, कॉम्प्लेक्स, भवन समेत अन्य निर्माण कर लिए गए थे। 

इन धाराओं में मामला दर्ज

धार पुलिस ने धारा 409,420,468,471 473 ,193 समेत अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया। जिसमें सुधीर दास, एडवोकेट विवेक तिवारी और सुधीर जैन को मुख्य आरोपी बनाया गया। जबकि इस मामले में कुल 27 लोगों को आरोपी बनाया गया है। धार एसपी (Dhar SP) आदि प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सवा 200 करोड़ की जमीन के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 को गिरफ्तार किया गया है। 

शहर के नामी लोग फर्जीवाड़े में आरोपी

इस प्रकरण में कुल 27 लोगों को आरोपी बनाया गया। जिसमें धार शहर के नामी वकील विवेक तिवारी, सुधीर जैन और सुधीर दास को मुख्य आरोपी बनाया गया। सुबह से ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर भर में अफरा-तफरी मच गई और भू माफियाओं (Land Mafia) में खलबली देखी गई। आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आगे भी भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

भू-माफिया को बख्शा नहीं जाएगा-शिवराज

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 28, 2021

सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने कहा कि धार जिले में अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मैं जिला प्रशासन और पुलिस की टीम को बधाई देता हूं। जमीन सरकारी हो या नागरिकों की, किसी का भी हक छीनने वाले या कानून से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को मध्यप्रदेश की धरती पर बख्शा नहीं जाएगा।'

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

dhar land mafia सवा दौ सौ करोड़ की जमीन धार में कार्रवाई भू-माफियाओं पर एक्शन Dhar Teresa Land dhar police Dhar SP land mafia TheSootr CM Shivraj