Jabalpur. जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बावजूद इसका बाजार में धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। वहीं प्रशासन जिला प्रशासन अमानक पॉलिथीन की सप्लाई चैन पर लगातार प्रहार करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशासन ने सागर से जबलपुर लाई गई एक ट्रक अमानक पॉलिथीन को जब्त करने की कार्रवाई की वहीं कृष्णा प्लास्टिक नामक गोदाम में बड़ी मात्रा में अमानक पॉलिथीन मिलने पर उसे सील किया गया है। प्रशासन ने जहां अमानक पॉलिथीन को नष्ट करने कठौंदा प्लांट भिजवा दिया वहीं ट्रक को भी जब्त कर गोहलपुर पुलिस के सुपुर्द किया है।
अपर कलेक्टर नमरू शिवाय अरजरिया ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त करने की यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई थी कि जबलपुर में सागर स्थित अनिल पन्नी से प्रतिबंधित पॉलिथीन लाई गई है। सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी आधार ताल नमःशिवाय अरजरिया, सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला, प्रदुषण नियंत्रण मण्डल तथा नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रुप से आगा चौक स्थित सागर ट्रांसपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए मौके से एक वाहन ट्रक क्रमांक एम पी 20 जी ए 7448 में लोड अमानक पॉलीथिन जप्त की गई। अपर कलेक्टर एवं एसडीएम आधारताल नमरू शिवाय अरजरिया ने बताया कि वाहन को अधारताल थाने में अग्रिम जांच हेतु खड़ा कर दिया गया है।
वहीं इस कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में अमानक पॉलिथीन भंडारण करने की खबर पर एक गोदाम को भी सील किया गया है। सुभाष नगर में एक व्यापारी के गोदाम कृष्णा प्लास्टिक पर छापा मारकर अमानक पॉलीथिन जप्त कर गोदाम को सील कर दिया है। बैन होने के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण करने पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।