Jabalpur. जबलपुर जिले की राशन दुकानों में खाद्यान्न के वितरण पर अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कड़ी नजर रख रहा है। जिन दुकानों में आवंटन के बाद भी हितग्राहियों को अनाज और अन्य वस्तुएं नहीं मिल रही हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने निर्देश पर हाल ही में तीन राशन दुकानों को निलंबित कर संचालकों को नोटिस थमाए जा चुके हैं। उक्त दुकानों को दूसरी दुकानों में संलग्न करने से पहले उनके स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले राशन के खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पकड़े जाने पर कलेक्टर ने एक राशन दुकान और मिनी ट्रक को राजसात करवा दिया था।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 991 राशन दुकानें हैं। इनमें शहरी क्षेत्र की 446 दुकानें और ग्रामीण क्षेत्रों में 545 दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों में 3 लाख 65 हजार पात्र परिवारों के 13 लाख 35 हजार से ज्यादा हितग्राही पंजीकृत हैं। कई दुकानों में हितग्राहियों की शिकायत आए दिन मिलती है कि उन्हें समय पर खाद्यान्न वितरित नहीं किया जाता। अन्न महोत्सव के लिए महीने की सात तारीख को राशन वितरण किया जाता है। अक्टूबर माह से 7 से 9 तारीख तक राशन का वितरण होगा।
कई दुकानदारों ने इस तिथि तक पर्याप्त वितरण नहीं किया था। जिसकी शिकायत पर 3 दुकानों में 20 फीसद से भी कम खाद्यान्न वितरित किया गया जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। अब इन दुकानों के हितग्राही समीप की दूसरी दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करेंगे। वहीं उक्त दुकानों का स्टॉक मिलान करने के बाद उनके संचालकों पर मुकदमा भी बनाया जा सकता है।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बकाई ने बताया कि जिन दुकानों में तय मात्रा से कम खाद्यान्न का वितरण होगा, उन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। निलंबित तीनों दुकानों के स्टॉक की जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।