भोपाल। ट्राइबल डिपार्टमेंट (जनजातीय कार्य विभाग) ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए बनाए गए विशिष्ट आवासीय स्कूलों में एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा आदिवासी बच्चों (Tribal Student admission) के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक जिला एवं विकासखंड मुख्यालय के निर्धारित स्कूल में होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 फरवरी निर्धारित की गई है।
विशिष्ट आवासीय स्कूल में उपलब्ध सीट: एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (Eklavya Model Residential School) में लड़कों के लिए 1860 और लड़कियों के लिए 1860 यानी कुल 3 हजार 720 सीटें है। कन्या शिक्षा परिसर में लड़कियों के लिए 4 हजार 700 सीटों का प्रावधान है। आदर्श आवासीय स्कूल में लड़कों के लिए कुल 280 सीटें हैं। इस प्रकार जनजातीय वर्ग के बच्चों के लिए इन तीन श्रेणी के विशिष्ट स्कूलों में कुल 8 हजार 700 छात्रों (2140 लड़के, 6560 लड़कियों) को एडमिशन दिया जाएगा।
यह है आवेदन की प्रक्रिया: इन स्कूलों में एडमिशन (Residential admission process) के लिए होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद, कोरोना (Corona) आदि के कारण खो दिया है, पात्र होंगे। इनके अलावा विधवा महिला की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान, निराश्रित या भूमिदाता (जिन्होंने स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी, शाम 5:00 बजे तक है।
प्रवेश परीक्षा (entrance examinations) की मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार स्कूलों में खाली सीट के विरुद्ध चयन के पात्र होंगे। जनजातीय विभाग के सभी विशिष्ट आवासीय स्कूलों में प्रवेश परीक्षा की विस्तृत गाइडलाइन एवं स्कूलों की सूची एवं खाली सीटों के विवरण की जानकारी के लिए विभाग वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।