कमलनाथ अस्पताल से लौटे: तेज बुखार और सांस की तकलीफ के कारण मेदांता में चेकअप कराया

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ अस्पताल से लौटे: तेज बुखार और सांस की तकलीफ के कारण मेदांता में चेकअप कराया

भोपाल. शनिवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (kamalnath) की तबीयत खराब हो गई है। जिसकी वजह से उनको गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद वो अस्पताल से लौट गए हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम को तेज बुखार था। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हालांकि, पूर्व सीएम के करीबियों ने बताया कि वे रुटीन टेस्ट के लिए मेदांता आए थे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है।

दो महीने पहले भी अस्तपाल में भर्ती

इससे पहले जून के महीने में सांस लेने में तकलीफ के कारण पूर्व सीएम 5 दिन तक मेदांता में भर्ती रहे थे। इस समय कमलनाथ दिल्ली दौरे पर है। इसी बीच दोपहर के समय उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

6 सितंबर को कमलनाथ की भोपाल में बैठक थी। लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उनका भोपाल दौरा रद्द हो गया है। इसके साथ ही संगठन की बैठक भी स्थगित कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर- सलूजा

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ की तबीयत को लेकर चल रही खबरों को भ्रामक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सारी खबरें भ्रामक है।

कमलनाथ की बिगड़ी तबीयत kamalnath in hospital kamalnth admit kamalnath CONGRESS कमलनाथ