मध्यप्रदेश, भोपाल, मौसम, गर्मी, राहत, नमी, Madhya Pradesh, Bhopal, weather, heat, relief, humidity,
भोपाल. प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हांलाकि कुछ स्थानों पर जरुर मौसम में बदलाव आया है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि, भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी। हांलाकि ग्वालियर,सागर और सतना में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। वेद प्रकाश ने कहा कि, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। 20 मई के बाद ही मौसम में बदलाव आने के संकेत है।
चक्रवात अभी भी सक्रिय
ईरान के ऊपर शनिवार से ऊपरी हवाओं का घेरा सक्रिय हो गया है। इसे अरब सागर से नमी मिल रही है। पश्चिमी विक्षोभ ईरान में ट्रफ के रूप में है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां अभी भी सक्रिय हैं। ऐसे में सबसे पहले इसका असर उज्जैन में देखने को मिलेगा। इसके बाद इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर में हल्के बादल और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
45 के आसपास रहेगा तापमान
पश्चिम से आने वाली हवाओं के चलते प्रदेश के आधे शहरों में राहत मिल जाएगी। लेकिन पूरे प्रदेश में राहत के लिए अभी चार से छह दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। प्रदेश के कई शहरों के तापमान में एक दो डिग्री की कमी जरुर आई है। लेकिन इससे ज्यादा गिरावट के कोई संभावना है। ऐसे में 45 डिग्री के आसपास ही तापमान रहेगा।