भोपाल में शादी के लिए उम्र का फर्जीवाड़ा: 20 साल का लड़का बना 22 का, FIR दर्ज

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
भोपाल में शादी के लिए उम्र का फर्जीवाड़ा: 20 साल का लड़का बना 22 का, FIR दर्ज

भोपाल में 22 साल की गर्लफ्रेंड (girlfriend) से शादी करने के लिए 20 साल के लड़के ने खुद को 22 साल का बता दिया। और फर्जी मार्कशीट (fake mark sheet) बनाकर गर्लफ्रेंड से शादी भी कर ली। लेकिन लड़की के टीचर (teacher ) पिता ने दमाद के स्कूल से उसका बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) निकाल कर उसकी असली उम्र 20 की जानकारी हासिल कर ली। तब पता चला की शादी के वक्त दमाद की उम्र 20 साल थी। जिसके बाद टीचर ससुर ने दमाद के खिलाफ रतीबड़ थाने (Ratib police station) में केस दर्ज करा दिया। 



लड़की पिता के साथ कॉलेज आई प्रेमी के साथ भागी: जानकारी के मुताबिक गुनगा गांव (Gunga Village) में रहने वाले टीचर अपनी 22 साल की बेटी ने गौतम नगर के गीतांजलि कॉलेज (Geetanjali College) से 2020 में अपना ग्रेजुएशन( Graduation) कंप्लीट किया है। जिसकी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (transfer certificate) लेने 23 दिसंबर को बेटी के साथ आए थे। इस दौरान बेटी को कॉलेज के गेट पर छोड़ कर वो किसी काम से चले गए थे। वापस लौटने के बाद उन्हें बेटी नही मिली। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद उन्होंने गौतम नगर थाने(gautam nagar police station) में बेटी की गुमशुदगी (missing) की दर्ज करा दी। दूसरे दिन जानकारी मिली की इमला चौकी में रहने वाले लोकेश मेहर ने बेटी को भगाकर उसके साथ रतीबड़ में इलाके में स्थित एक संस्था में शादी कर ली। है। टीचर की शिकायत पर पुलिस  युवक-युवती को तलाश कर थाने ले आई थी। लेकिन दोनों ने बालिग होने के साथ मर्जी से शादी करने की बात पुलिस का बताई जिसके बाद पुलिस ने दोनो का छोड़ दिया। 



ससुर ने उजागर किया उम्र का फर्जीवाड़ा: पुलिस द्वारा दोनों को बालिग बताकर छोड़े जाने के बाद, लड़की के पिता शादी कराने वाली संस्था में पहुंच गए। जहां से उन्होंने दमाद (son-in-law) लोकेश द्वारा शादी के लिए जमा किए गए दस्तावेज लिए। लोकेश ने शादी के लिए जो मार्कशीट लगाई थी। उसमें उसकी जन्म तारीख (date of birth)1फरवरी 1998 थी। इस हिसाब से शादी के समय 2020 में उसकी उम्र 22 साल थी। जिसके बाद लड़की के पिता लोकेश के स्कूल हराखेड़ा (Harakheda) पहुंच गए। जहां उन्होने लोकेश की मार्कशीट की कॉपी निकलवाई जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ1फरवरी 2001मिली जिसके हिसाब से 2020 में उसकी उम्र 20 साल थी। जिसके बाद लड़की के पिता ने दमाद के खिलाफ शादी के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने का मामला दर्ज (Case registered) करवा दिया है। पुलिस को पता चला कि दोनों की दोस्ती स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों का प्रेम-प्रसंग (love affairs) चलने लगा।



प्राइवेट स्कूल से बनाई मार्कशीट: लोकेश ने प्राइवेट स्कूल (private school) से फर्जी मार्कशीट बनवाई थी। जिसमें अपनी उम्र बढ़ाकर लिखा दी थी। पुलिस ने मार्कशीट बनाने वाले निजी स्कूल के प्रिंसिपल(principal) उमेद सिंह राठौर को भी आरोपी बनाया है। फिलहाल, पुलिस प्रिंसिपल की तलाश में जुटी है। वही लोकेश पत्नी के साथ भोपाल में रह रहा है। 

 


fake mark sheet Madhya Pradesh son in law Bhopal missing date of birth principal private school case registered love affairs Harakheda Geetanjali College girlfriend Gunga Village Birth Certificate Ratibad police station teacher