ऑटो चलाने के साथ-साथ वज्र का बनाया शरीर, बॉडीबिल्डिंग में प्रदेश को दिलाया भारत उदय का खिताब

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ऑटो चलाने के साथ-साथ वज्र का बनाया शरीर, बॉडीबिल्डिंग में प्रदेश को दिलाया भारत उदय का खिताब

Jabalpur. इस दुनिया में मुफलिसी से घबराकर रोज हजारों लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं लेकिन कुछ बिरले ऐसे भी होते हैं जो अपनी तंगहाली का रोना छोड़कर कड़ी मेहनत के जरिए कामयाबी का मुकाम हासिल कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही किया है शहर के संजू लोधी ने। पेशे से ऑटो चालक संजू लोधी ने शरीर सौष्ठव यानि बॉडीबिल्डिंग में प्रदेश को पहली बार भारत उदय का खिताब दिलाया है। संजू लोधी ने 16 राज्यों के बॉडीबिल्डरों को धूल चटाकर यह खिताब अपने नाम किया है। बेंगलुरू में बीते दिनों आयोजित हुई नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के 21 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें से 9 प्रतिभागियों ने पदक जीते हैं। 



4 साल की हाड़तोड़ मेहनत



नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत उदय, भारत कुमार, भारत श्री और भारत केशरी के टाइटल थे। एमपी ने भारत उदय का टाइटल हासिल किया है। इस टाइटल को पाने वाले संजू ने बताया कि वे 4 सालों से लगातार वर्जिश करते चले आ रहे हैं आर्थिक तंगी के बावजूद उनके कोच रोक्सन ने इस सफलता के लिए उनकी काफी मदद की है। 



कोचिंग के साथ-साथ डाइट पर भी दिया ध्यान



संजू ने बताया कि उनके कोच ने न केवल सही ढंग से वर्कआउट कराने में उन्हें गाइड किया बल्कि प्रॉपर डाइट दिलाने में भी वे पीछे नहीं हटे। संजू ने बताया कि वह और उसका भाई ऑटो चलाकर परिवार चलाने में पिता की मदद करते हैं। संजीवनी नगर निवासी संजू रोजाना वर्कआउट के लिए 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर अपने कोच के पास पहुंचते थे। अपनी इस सफलता पर संजू ने शहर और प्रदेश के युवाओं को संदेश दिया है कि यदि वे कठिनाईयों से जूझते हुए पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहेंगे तो एक दिन जरूर कामयाब होंगे, चाहे फील्ड कोई भी हो। 


बॉडीबिल्डिंग में प्रदेश को दिलाया भारत उदय का खिताब ऑटो चलाने के साथ-साथ वज्र का बनाया शरीर ऑटो चालक ने दिलाया प्रदेश को खिताब gave the title of Bharat Uday to the state in bodybuilding Auto driver gave title to the state
Advertisment