जबलपुर/भोपाल. कंगाली के दौर से गुजर रही बीएसएनएल के ऑफिस के कुर्सी-पंखे तक नीलाम (BSNL Auction) होंगे। BSNL के भोपाल और जबलपुर ऑफिस (BSNL Bhopal Jabalpur attachment) के कम्प्यूटर, टेबल, फेन, AC के अलावा सभी सामान की नीलामी होगी। नीलामी के पैसों से ठेकेदार का भुगतान होगा। 3 दिसंबर को जबलपुर की जिला कोर्ट (Jabalpur Dist Court) ने इसका आदेश जारी किया है। कोर्ट ने कंपनी के चीफ इंजीनियर के खिलाफ भोपाल और जबलपुर में कंपनी की चल-अचल संपत्ति की कुर्की के आदेश दिए हैं।
बिलों का भुगतान करने में कंपनी सक्षम नहीं
जबलपुर निवासी ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह ने BSNL के टॉवर मेंटनेंस का काम किया था। इसके लिए कंपनी की ओर से 3 करोड़ 72 लाख 53 हजार रुपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन कंपनी की तरफ से इन बिलों का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद धर्मेंद्र सिंह ने साल 2011 में हाईकोर्ट (Jabalpur Highcourt) में अपील की थी।
रकम की वैल्यू 5 करोड़ से ज्यादा
कोर्ट ने एक रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कमेटी को ये मामला सौंपा था। जिसके बाद जबलपुर की जिला कोर्ट ने ठेकेदार के बिलों का भुगतान करने के लिए कुर्की के आदेश दिए हैं। इस समय पौने चार करोड़ की इस रकम की वैल्यू 5 करोड़ से ज्यादा हो गई है। लेकिन कंपनी के कंगाल होने के कारण ठेकेदार के बिलों का भुगतान नहीं हो पाया।
भोपाल में इस संपत्ति की कुर्की
- पैकेज एसी, माइक्रो प्रोसेसिंग सभी कार्यालयों में (सभी साइडों पर)
जबलपुर स्थित संपत्ति
- पैकेज एसी, माइक्रोप्रोसेसिंग सभी कार्यालयों में (सभी साइडों पर)
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube